7वां वेतन आयोग : केंद्रीय कर्मियों के लिए बुरी खबर, RBI की तरफ से आया यह बयान
topStories1hindi429111

7वां वेतन आयोग : केंद्रीय कर्मियों के लिए बुरी खबर, RBI की तरफ से आया यह बयान

केंद्रीय कर्मचारियों की न्‍यूनतम वेतन 18000 रुपए से बढ़ाकर 26000 रुपए करने की मांग केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है.

7वां वेतन आयोग : केंद्रीय कर्मियों के लिए बुरी खबर, RBI की तरफ से आया यह बयान

नई दिल्‍ली: 7वां वेतन आयोग आने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की न्‍यूनतम वेतन 18000 रुपए से बढ़ाकर 26000 रुपए करने की मांग केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है. मीडिया रिपोर्टों में दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्‍त 2018 को न्‍यूनतम वेतनमान की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो इससे एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर को लाभ मिलेगा. हालांकि आरबीआई की एक चेतावनी इस उम्‍मीद पर पानी फेर सकती है. आरबीआई ने इस माह की शुरुआत में मौद्रिक नीति की समीक्षा की थी. इसमें एक बार फिर आशंका जताई गई है कि एचआरए (हाउस रेंट एलाउंस) में संशोधन से महंगाई बढ़ने का खतरा बरकरार है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर सरकार आरबीआई की चिंता पर अमल करती है तो वेतन बढ़ने की उम्‍मीदें क्षीण हो सकती हैं. केंद्रीय बैंक ने पहले भी कहा था कि 7वें वेतन आयोग को लागू करने से महंगाई दर पर असर पड़ा है. रिवाइज्‍ड एचआरए स्‍ट्रक्‍चर जुलाई 2017 में अमल में आया है.


लाइव टीवी

Trending news