फ्री ऑफर खत्म होने के बाद भी 82% यूजर्स नहीं छोड़ेंगे जियो का साथ
Advertisement

फ्री ऑफर खत्म होने के बाद भी 82% यूजर्स नहीं छोड़ेंगे जियो का साथ

नई दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी रिलायंस जियो के उपयोक्ताओं के बीच किए गए एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि उसके 82 प्रतिशत यूजर उसके मुफ्त ऑफरों के बाद भी उसकी सेवा जारी रख सकते हैं.

फ्री ऑफर खत्म होने के बाद भी 82% यूजर्स नहीं छोड़ेंगे जियो का साथ

नयी दिल्ली: नई दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी रिलायंस जियो के उपयोक्ताओं के बीच किए गए एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि उसके 82 प्रतिशत यूजर उसके मुफ्त ऑफरों के बाद भी उसकी सेवा जारी रख सकते हैं.

इस संबंध में बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच के एक सर्वेक्षण में दावा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार पुरानी सेवाप्रदाता भारतीय एयरटेल अभी भी महंगा भुगतान करने वाले सबसे ज्यादा उपयोक्ताओं की कंपनी बनी रहने में सक्षम होगी क्योंकि उसकी वॉयस एवं ग्राहक सेवाएं बेहतर हैं. लेकिन कंपनी के प्रति उपयोक्ता औसत आय पर दबाव पड़ेगा.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्वेक्षण में शामिल 82 प्रतिशत यूजर ने कहा कि वह मुफ्त ऑफर खत्म होने के बाद भी जियो की सेवा शुरू रखना चाहेंगे. जबकि 15 प्रतिशत लोगों का कहना था कि यदि जियो अपनी वॉयस सेवा को दुरूस्त कर लेती है तो वह जियो की सेवा जारी रखना चाहेंगे. यह सर्वेक्षण मार्च के तीसरे सप्ताह में 1,000 जियो यूजर के बीच किया गया.

Trending news