अमेरिकी एच-4 वीजा पाने वालों में 93 प्रतिशत भारतीय, रिपोर्ट से हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow1400252

अमेरिकी एच-4 वीजा पाने वालों में 93 प्रतिशत भारतीय, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

एक अमेरिकी रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अमेरिका में रहने वाले एच-4 वीजा होल्डर्स में से 93 प्रतिशत भारत से हैं.

अमेरिकी एच-4 वीजा पाने वालों में 93 प्रतिशत भारतीय, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

नई दिल्ली : एक अमेरिकी रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अमेरिका में रहने वाले एच-4 वीजा होल्डर्स में से 93 प्रतिशत भारत से हैं. इन 93 प्रतिशत में से करीब 20 प्रतिशत कैलीफोर्निया में रहते हैं. बाकी के 7 फीसदी एच-4 वीजा वाले लोगों में 5 प्रतिशत चीन के रहने वाले हैं, बाकी के दो प्रतिशत में अन्य देशों के नागरिक शामिल हैं. यह रिपोर्ट एच-4 वीजा के लिए आने वाले कुल आवेदनों के बाद मंजूरी पाने वालों के आधार पर जारी की गई है.

  1. बाकी बचे पांच प्रतिशत लोग चीन के रहने वाले
  2. एच 4 वीजा लेने वालों में 93 प्रतिशत महिलाएं
  3. वीजा पाने वालों के आधार पर जारी की गई रिपोर्ट

कैलीफोर्निया में रहने के इच्छुक ज्यादा
जीवनसाथी वीजा पर जारी की गई इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एच-4 वीजा पाने वालों में से 20 प्रतिशत लोग कैलीफोर्निया में रहने को तरजीह देते हैं. गौरतलब है कि एच-4 वीजा की जरूरत उस समय पड़ती है जब अमेरिका में एच-1 वीजा पर काम कर रहे व्यक्ति की पत्नी भी वहां पर ही काम करने की इच्छुक हो. इस रिपोर्ट से यह भी सामने आया कि जिन उम्मीदवारों का एच 4 वीजा फाइनल हुआ उनमें से 93 फीसदी महिलाएं हैं, बाकी महिलाएं हैं.

9 पेज की रिपोर्ट तैयार की
अमेरिकी कांग्रेस की स्वतंत्र कांग्रेस संबंधी रिसर्च सर्विस की तरफ से यह 9 पेज की रिपोर्ट तैयार की गई है. रिपोर्ट में बताया गया कि मई 2015 में एच-4 वीजा का नियम लागू होने के बाद 25 दिसंबर 2017 तक यूएस सिटीजनशिप एवं इमीग्रेशन सर्विस ने 1 लाख 26 हजार 853 एच-4 वीजा उम्मीदवारों के आवेदन को मंजूरी दी. इनमें से 90 हजार 946 को अंतरिम मंजूरी मिली, जबकि 35 हजार 219 मामले वीजा नवीनीकरण के लिए आए थे.

इसके अलावा 688 ने कार्ड खो जाने के कारण नया एच-4 वीजा कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था. इनमें 28 हजार 33 आवेदन कैलीफोर्निया राज्य के थे, वहीं 20 प्रतिशत आवेदन टेक्सास और न्यूजर्सी से जुड़े हुए थे. साल 2015 के पहले एच-4 वीजा होल्डर्स को अमेरिका में काम करने की अनुमति नहीं थी. तत्कालीन ओबामा सरकार ने 2015 में एच-1बी वीजा धारकों के पति-पत्नियों को काम की अनुमति देने के लिए एच-4 वीजा में इसे जोड़ा था.

Trending news