WhatsApp एक शानदार फीचर लेकर आया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: Lockdown के बीच अगर बढ़ रही है बोरियत तो अब इससे बाहर निकलाने के लिए व्हाट्सऐप (WhatsApp) आपके लिए एक शानदार फीचर लेकर आया है. अब आप घर बैठे किसी एक से नहीं बल्कि ढेरों लोगों से इक्ट्ठे गपिया सकते हैं. बात सिर्फ गपशप की नहीं आप ऑफिस के वीडियो कॉल भी भारत के सबसे पॉपुलर ऐप से कर सकते हैं.
WhatsApp का ग्रुप वीडियो चैट शुरू
फेसबुक (Facebook) के अधीन काम करने वाली कंपनी WhatsApp ने आम लोगों को लॉकडाउन के बीच एक शानदार फीचर दिया है. कंपनी ने घोषणा की है कि अब कोई भी यूजर अपने किसी व्हास्टऐप ग्रुप में लोगों से वीडियो चैट कर सकता है. एक बार में सिर्फ चार लोग ही स्क्रीन पर दिख सकेंगे. लेकिन वीडियो चैट पूरे ग्रुप के लिए हो सकता है. इस बाबत कंपनी से ट्वीट भी किया है.
ऐसे करें ग्रुप वीडियो चैटिंग
कंपनी के अनुसार आप अपने किसी भी WhatsApp ग्रुप में जाकर वहां वीडियो के आइकन को दबाएं. इसके बाद ग्रुप के सभी लोगों के पास नोटिफिकेशन चला जाएगा. अब आप अपने हिसाब से तीन सदस्यों को चुन सकते हैं जिन्हे आप देखना चाहते हैं. हालांकि ग्रुप के सभी सदस्य आपकी बात सुन सकेंगे.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस संक्रमितों का छिपना अब मुश्किल, Facebook और Google करेंगे देशों की मदद
बताते चलें कि मंगलवार को ही व्हाट्सऐप ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) पर बढ़ते अफवाहों को देखते हुए वायरल मैसेज को एक से ज्यादा लोगों को नहीं भेजा जा सकता. इससे पहले आप किसी भी मैसेज को कम से कम पांच यूजर्स या ग्रुप्स में भेज सकते थे. कंपनी का कहना है कि अफवाहों की वजह से लोगों को परेशानियों से बचाने के लिए ही ये फैसला लिया गया है.