Aadhaar Card Update: अगर आपने आधार कार्ड बनवा रखा है और आधार कार्ड को बनवाए हुए आपको 10 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है तो ये अपडेट आपके लिए है. आपको तुरंत ही एक काम करना होगा और कुछ फीस भी जमा करनी होगी. वहीं इस काम को करने से आधार संबंधी किसी भी परेशानी से बचा जा सकता है.
Trending Photos
Aadhaar Card: भारत में आधार कार्ड आज के दौर में एक अहम दस्तावेज बन चुका है. आधार कार्ड का इस्तेमाल आज भारत में पहचान दर्शाने के लिए किया जाता है. वहीं आधार कार्ड को आज भारत में कई अन्य योजनाओं के लिए अनिवार्य भी किया जा चुका है. इन योजनाओं के तहत आधार कार्ड के जरिए ही सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. इसके साथ ही कई अन्य योजनाओं से भी आधार कार्ड को लिंक किया गया है. हालांकि अब आधार कार्ड को लेकर अहम अपडेट सामने आ गया है.
आधार कार्ड
अगर आपने आधार कार्ड बनवा रखा है और आधार कार्ड को बनवाए हुए आपको 10 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है तो ये अपडेट आपके लिए है. आपको तुरंत ही एक काम करना होगा और कुछ फीस भी जमा करनी होगी. वहीं इस काम को करने से आधार संबंधी किसी भी परेशानी से बचा जा सकता है.
UIDAI
दरअसल, UIDAI की ओर से एक ट्वीट किया गया है. इस ट्वीट में कहा है, 'अगर आपका आधार दस साल पहले बना था और इसे अपडेट नहीं किया गया है, तो आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप अपनी 'पहचान के प्रमाण' और 'पते के प्रमाण' के दस्तावेजों को अपलोड कर इसे फिर से सत्यापित करें. ऑनलाइन अपलोड करने का शुल्क 25 रुपये और ऑफलाइन के लिए 50 रुपये है.'
यदि आपका आधार दस साल पहले बना था और इसे अपडेट नहीं किया गया है, तो आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप अपनी 'पहचान के प्रमाण' और 'पते के प्रमाण' के दस्तावेजों को अपलोड कर इसे फिर से सत्यापित करें।ऑनलाइन अपलोड करने का शुल्क 25 रुपये और ऑफलाइन के लिए 50 रुपये है@GoI_MeitY @mygovindia pic.twitter.com/y9LXZ3ipVQ
— Aadhaar (@UIDAI) February 20, 2023
आधार अपडेट
ऐसे में अगर किसी ने आधार कार्ड 10 साल पहले बनवाया था तो उस शख्स को इसे फिर से वेरीफाई करना होगा. वेरीफाई करने से संबंधित शख्स का आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा और उसे आने वाली किसी भी जरूरत के लिए आधार संबंधी कोई रुकावट का सामना नहीं करना पड़ेगा.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं