Trending Photos
नई दिल्ली: Aadhaar CardLatest News: आधार कार्ड (Aadhaar Card Update) को लेकर बड़ी खबर आई है. अब आधार कार्ड खो जाने पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, अब ऑनलाइन आधार डाउनलोड करना आसान हो गया है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक सीधा लिंक शेयर किया है जिस पर क्लिक कर आप कहीं भी आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
यूआईडीएआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस सुविधा की जानकारी दी है. आधार फिलहाल हमारी पहचान का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है. बैंक का काम हो या सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आपको आधार की जरूरत पड़ती है. इससे अब आधार को साथ रखने या उससे संबंधी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है.
आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक साझा करते हुए यूआईडीएआई ने ट्वीट किया, 'अपना आधार https://eaadhaar.uidai.gov.in से कभी भी कहीं भी डाउनलोड करें. आप ‘नियमित आधार’ डाउनलोड करना चुन सकते हैं.'
#AadhaarTutorials
Download your Aadhaar from https://t.co/C190bVXBCk anytime anywhere.
You can choose to download 'Regular Aadhaar' that displays the complete Aadhaar number or 'Masked Aadhaar' which shows only the last four digits.
To learn more:https://t.co/xfmofQ9jSA— Aadhaar (@UIDAI) June 28, 2021
आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आप यूआईडीएआई के दिए गए सीधे लिंक – eaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें. इसके बाद ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करें. उसके बाद कुछ स्टेप का पालन कर आप अपना आधार डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें- Hero Motorcorp का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज, 1845 स्प्लेंडर बाइक से बनाया लोगो, देखें VIDEO
1. इन स्टेप्स का पालन कर डाउनलोड करें अपना आधार
2. यूआईडीएआई के सीधे लिंक eaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉगिन करें.
3. अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.
4. यदि आप मास्क आधार कार्ड चाहते हैं तो ‘आई वांट ए मास्क्ड आधार’ विकल्प के बाईं ओर स्थित बॉक्स पर टिक करें.
5. सुरक्षा कोड या कैप्चा दर्ज करें.
6. ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लिक करें.
7. ओटीपी आपको आधार-पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
8. ओटीपी दर्ज करें.
9. ओटीपी जमा करने के बाद, आपके आधार कार्ड का डिटेल और आधार डाउनलोड करने का विकल्प आपके कंप्यूटर मॉनीटर या सेल
10. फोन स्क्रीन पर दिखाई देगा.
11. डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें और इसे भविष्य के लिए सेव कर लें.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV