अडानी ग्रुप की कंपनी का कमाल...प्रॉफ‍िट चार गुना हुआ तो कर द‍िया डिविडेंड का ऐलान
Advertisement
trendingNow12221059

अडानी ग्रुप की कंपनी का कमाल...प्रॉफ‍िट चार गुना हुआ तो कर द‍िया डिविडेंड का ऐलान

Acc Ltd Dividend: कंपनी के प्रॉफ‍िट में तेजी आने के बाद इसके शेयर में तेजी देखी गई. इसके साथ ही अडानी ग्रुप की कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्‍यू वाले इक्‍व‍िटी शेयर पर 7.50 रुपये के डिविडेंड का ऐलान क‍िया है.

अडानी ग्रुप की कंपनी का कमाल...प्रॉफ‍िट चार गुना हुआ तो कर द‍िया डिविडेंड का ऐलान

Adani Group: अडानी ग्रुप की सीमेंट बनाने वाली कंपनी एसीसी ल‍िमिटेड के शेयर में गुरुवार को तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र के दौरान यह शेयर करीब दो प्रत‍िशत चढ़ गया. हालांक‍ि बाद में इसमें कुछ ग‍िरावट देखी गई और यह हरे न‍िशान के साथ 2579.70 रुपये पर बंद हुआ. सीमेंट कंपनी के शेयर में तेजी आने का कारण प्रॉफ‍िट में आई र‍िकॉर्ड तेजी बताई जा रही है. सीमेंट बनाने वाली कंपनी एसीसी का नेट प्रॉफ‍िट बीते फाइनेंश‍ियल ईयर की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) में चार गुना होकर 945 करोड़ रुपये रहा.

'हम पहले से भी ज्‍यादा मजबूत होकर उभरे'

कंपनी के प्रॉफ‍िट में आई जबरदस्‍त तेजी का कारण ब‍िक्री बढ़ना माना जा रहा है. कंपनी का नेट प्रॉफ‍िट जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही में 236 करोड़ रुपये रहा था. एसीसी लिमिटेड ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय मार्च तिमाही में बढ़कर 5,409 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च, 2023 तिमाही में 4,791 करोड़ रुपये थी. एसीसी लिमिटेड के सीईओ अजय कपूर ने कहा, 'हमारे ग्राहकों के व‍िश्‍वास और दक्षता सुधार, ग्रीन एनर्जी आदि में निवेश के साथ एक स्थायी भविष्य के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता ने सफलता को आगे बढ़ाया है. हम पहले से भी ज्‍यादा मजबूत होकर उभरे हैं.'

प्रति शेयर 7.5 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश
अम्बुजा सीमेंट की यून‍िट एसीसी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 7.5 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है. एसीसी ने कहा कि बुनियादी ढांचे और निर्माण के लिए उच्च बजटीय आवंटन और किफायती आवास के लिए सरकार के जोर के साथ-साथ हरित ऊर्जा बदलाव आदि के आधार पर सीमेंट उद्योग के लिए दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है. उन्‍होंने बताया क‍ि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्‍यू वाले इक्‍व‍िटी शेयर पर 7.50 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की गई.

शेयर का हाल
एसीसी ल‍िमिटेड का शेयर एक द‍िन पहले बुधवार को 2558 रुपये पर बंद हुआ था. अगले द‍िन गुरुवार सुबह यह शेयर 2565 रुपये पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान यह 2610 रुपये के हाई लेवल तक गया. हालांक‍ि इस दौरान इसमें ग‍िरावट भी देखी गई और यह 2516 रुपये के लो लेवल तक गया. कारोबारी सत्र के अंत में शेयर 2579.70 रुपये पर बंद हुआ. एसीसी के शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2,759.95 रुपये और लो लेवल 1,704.20 रुपये है.

Trending news