Adani Group Stock: क्या आपके पास भी हैं अडानी के शेयर्स? निवेशकों में मचा हाहाकार, 20 फीसदी फिसले इन सभी कंपनियों के शेयर
Advertisement
trendingNow11546690

Adani Group Stock: क्या आपके पास भी हैं अडानी के शेयर्स? निवेशकों में मचा हाहाकार, 20 फीसदी फिसले इन सभी कंपनियों के शेयर

Adani Group Share Price: आज शेयर बाजार में अडानी की कंपनियों के स्टॉक्स औंधेमुंह गिए गए हैं, जिसके बाद निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. अगर आपके पास भी अडानी ग्रुप (adani group) का कोई भी शेयर है तो यह आपके काम की खबर है. कंपनी के शेयर आज लगातार टूटे हैं. 

Adani Group Stock: क्या आपके पास भी हैं अडानी के शेयर्स? निवेशकों में मचा हाहाकार, 20 फीसदी फिसले इन सभी कंपनियों के शेयर

Adani Group Shares Fall: आज शेयर बाजार में अडानी की कंपनियों के स्टॉक्स औंधेमुंह गिए गए हैं, जिसके बाद निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. अगर आपके पास भी अडानी ग्रुप (adani group) का कोई भी शेयर है तो यह आपके काम की खबर है. कंपनी के शेयर आज लगातार टूटे हैं. अडानी पावर से लेकर अडानी ग्रीन तक सभी लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक्स में भारी गिरावट रही है. 

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद फिसले स्टॉक्स 
आपको बता दें शुक्रवार को दबाव की वजह से शुरुआती सौदों में कंपनी के शेयर करीब 20 फीसदी गिरे हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों का बुरा हाल हुआ है. हिंडनबर्ग रिसर्च ने समूह पर कई आरोप लगाए हैं, जिसके बाद निवेशकों ने बिकवाली शुरू कर दी. 

क्या लगा है आरोप?
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में उद्योगपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह पर ‘खुले तौर पर शेयरों में गड़बड़ी और धोखाधड़ी’ में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. कंपनी के इस आरोप के बाद कई कारोबार से जुड़ी हुई समूह की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है. 

कितना फिसला अडानी ग्रुप का मार्केट कैप?
हिंडनबर्ग रिपोर्ट की वजह से अडानी के मार्केट कैप करीब 2.37 लाख करोड़ रुपये नीचे आ गया है. इसमें सबसे ज्यादा गिरावट अडानी टोटल गैस के मार्केट कैप में देखने को मिली है. सिर्फ 2 दिन में इसके मार्केट कैप में 76,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. आज अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियां लाल निशान में कारोबार कर रही थीं. 

20 फीसदी फिसले ये शेयर्स
अडानी टोटल गैस के शेयर्स आज 20.00 फीसदी फिसले हैं, जिसके बाद स्टॉक 732.00 रुपये फिसलकर 2,928 के लेवल पर आ गया है. सिर्फ एक दिन में अडानी टोटल गैस के शेयर 732 रुपये फिसल गए हैं. इसके साथ ही अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 20.00 फीसदी फिसले हैं. अडानी ट्रांसमिशन का स्टॉक 503.55 रुपये फिसलकर 2,014.20 के लेवल पर आ गया. 

ग्रीन एनर्जी भी 20 फीसदी टूटा
इसके अलावा अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर भी 20.00 फीसदी फिसलकर 371.55 रुपये लुढ़क गए हैं. कंपनी के स्टॉक्स 1,486.25 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं. आज अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 18.31 फीसदी लुढ़क कर 620.45 रुपये फिसला है, जिसके बाद शेयर 2,768.50 के लेवल पर बंद हुए हैं. 

इन शेयरों में भी आई गिरावट
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर 5.31 फीसदी गिरे, अडाणी विल्मर के 5 फीसदी और अडानी पॉवर के शेयर में 4.99 फीसदी की गिरावट आई.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news