Adani Group Shares: 3 साल में 'जीरो से हीरो' बने अडानी ग्रुप के ये शेयर्स, कहां से आई स्टॉक्स में ताबड़तोड़ तेजी?
Advertisement
trendingNow11546981

Adani Group Shares: 3 साल में 'जीरो से हीरो' बने अडानी ग्रुप के ये शेयर्स, कहां से आई स्टॉक्स में ताबड़तोड़ तेजी?

Gautam Adani Latest News: अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg Reserach) की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों ने निवेशकों को कंगाल कर दिया है. आज हम आपको बताएंगे कि पिछले 3 सालों में अडानी के शेयर कैसे रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचे हैं. 

Adani Group Shares: 3 साल में 'जीरो से हीरो' बने अडानी ग्रुप के ये शेयर्स, कहां से आई स्टॉक्स में ताबड़तोड़ तेजी?

Adani Group Shares Fall: अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg Reserach) की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों ने निवेशकों को कंगाल कर दिया है. सिर्फ एक दिन में ही कंपनी के स्टॉक्स 20 फीसदी तक फिसल गए हैं. आज हम आपको बताएंगे कि पिछले 3 सालों में अडानी के शेयर कैसे रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचे हैं. इस अवधि में स्टॉक्स नें निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है. 1 अप्रैल 2019 के बाद से शेयरों में किस तरह का बूम देखने को मिला है. आज हम आपको यह बताएंगे-

अडानी एंटरप्राइजेज - 18.31 फीसदी 
1 अप्रैल 2019 को कंपनी का शेयर 146.90 रुपये के लेवल पर था. वहीं, 7 नवंबर 2022 को इस शेयर की कीमत 4008.85 रुपये के लेवल पर थी. आज कंपनी के शेयर में 18.52 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद स्टॉक 627.50 रुपये फिसलकर 2761.45 के लेवल पर बंद हुआ है. 

अडानी पावर लिमिटेड - 5 फीसदी
1 अप्रैल 2019 को कंपनी के शेयर की कीमत 49.85 रुपये के लेवल पर थी. वहीं, 15 अगस्त 2022 को शेयर अपने रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया इस शेयर का भाव 411.95 के लेवल पर पहुंच गया. वहीं, कंपनी के शेयर आज 5 फीसदी की गिरावट के साथ 247.95 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं. 

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड - 16.29 फीसदी
1 अप्रैल 2019 को कंपनी के शेयर की कीमत 387.15 रुपये के लेवल पर थी और सिर्फ कुछ ही साल में 12 सितंबर 2022 को कंपनी के शेयर 938.20 रुपये के लेवल पर थे. अडानी पोर्ट्स के शेयर्स आज 16.29 फीसदी यानी 116.20 रुपये फिसलकर 596.95 के लेवल पर बंद हुआ है. 

अडानी विल्मर लिमिटेड - 5.00 फीसदी
कंपनी के शेयर लिस्टिंग के बाद 8 फरवरी 2022 को कंपनी का ये स्टॉक 268.25 रुपये के लेवल पर थे. वहीं, सिर्फ 2 महीने बाद यानी 27 अप्रैल 2022 को कंपनी के शेयर 841 यानी रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए. अडानी विल्मर लिमिडेट के शेयर आज 5 फीसदी यानी 27.20 रुपये फिसलकर 516.85 के लेवल पर बंद हुए हैं. 

अडानी टोटल गैस लिमिटेड - 20.00 फीसदी
इस कंपनी के शेयर 1 अप्रैल 2019 को 130.10 रुपये के लेवल पर थे और 16 जनवरी 2023 को कंपनी का स्टॉक 3918.90 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर था. अडानी टोटल गैस के शेयर आज 20 फीसदी टूटे हैं. आज स्टॉक में 732.00 रुपये की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद शेयर्स 2928.00 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं. 

अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड - 20 फीसदी
1 अप्रैल 2019 को कंपनी के शेयर 219.70 रुपये के लेवल पर थे. वहीं, 12 सितंबर 2022 को कंपनी के शेयर 4094.75 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए. आज की गिरावट के बाद अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के शेयर्स 20.00 फीसदी यानी 503.55 रुपये की गिरावट के साथ 2014.20 के लेवल पर बंद हुए हैं. 

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड - 20 फीसदी
1 अप्रैल 2019 को कंपनी के शेयर 36.65 रुपये के लेवल पर थे. 25 अप्रैल 2022 को कंपनी के शेयर 2882.80 रुपये के लेवल पर थे. यानी सिर्फ 3 साल के अंदर कंपनी के शेयर ने रिकॉर्ड लेवल बनाया. आज अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर्स 20 फीसदी यानी 371.55 रुपये फिसलकर 1486.25 रुपये पर बंद हुए हैं. 

अंबुजा सीमेंट लिमिटेड - 17.33 फीसदी
1 अप्रैल 2019 में कंपनी का स्टॉक 224 रुपये के लेवल पर था. वहीं, 5 दिसंबर 2022 को शेयर अपने रिकॉर्ड लेवल 581 पर था. आज अंबुजा सीमेंट के शेयर 17.33 फीसदी यानी 79.75 रुपये गिरकर 380.45 के लेवल पर बंद हुए हैं. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news