Share Market: एक दिन में 25% से ज्यादा टूटा Adani Enterprises, करोड़ों रुपया स्वाहा, बाजार में रही भारी उथल-पुथल
topStories1hindi1555309

Share Market: एक दिन में 25% से ज्यादा टूटा Adani Enterprises, करोड़ों रुपया स्वाहा, बाजार में रही भारी उथल-पुथल

Nifty and Sensex: भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स का पिछला बंद 59708.08 था. वहीं आज सेंसेक्स 59,459.87 पर खुला. इसके हाद सेंसेक्स ने 59,215.62 का लो लगाया. सेंसेक्स ने 60 हजार का हाई भी लगाया. आज सेंसेक्स का हाई 60007.67 रहा. वहीं सेंसेक्स आज 224.16 अंक (0.38%) की तेजी के साथ 59932.24 के स्तर पर बंद हुआ.

Share Market: एक दिन में 25% से ज्यादा टूटा Adani Enterprises, करोड़ों रुपया स्वाहा, बाजार में रही भारी उथल-पुथल

Adani Share: आम बजट के अगले दिन भारतीय शेयर बाजार काफी वोलेटाइल रहा. आज के दिन बाजार कभी लाल निशान में कारोबार करते हुए देखा गया तो कभी हरे निशान में बाजार रहा. वहीं 2 फरवरी 2023 गुरुवार के दिन बाजार में अडानी के शेयरों को तगड़ा झटका लगा. अडानी के शेयर आज लाल निशान में कारोबार करते हुए देखने को मिले हैं. इसके अलावा आज अडानी के ज्यादातर शेयरों में लोअर सर्किट ही लगा. वहीं अडानी एंटरप्राइजेज को आज सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा और शेयर 25 फीसदी से भी ज्यादा टूट गया.


लाइव टीवी

Trending news