GST को आसानी से समझने के लिए पढ़िए कॉमिक बुक, हर सवाल का मिलेगा जवाब
श्रीनिवास कोटनी द्वारा लिखित पुस्तक ‘एडवेंचर्स आफ द जीएसटी मैन’ में लेखक ने एक सुपरहीरो के जरिये इस अप्रत्यक्ष कर से जुड़े सवालों का जवाब देने का प्रयास किया है.
Trending Photos

नई दिल्ली: माल और सेवा कर (जीएसटी) की जटिल परतों और रहस्यों को खोलने वाली एक पुस्तक बाजार में आई है. इसमें चित्र वाली कहानी के जरिये जीएसटी के सवालों का जवाब खोजने का प्रयास किया गया है. श्रीनिवास कोटनी द्वारा लिखित पुस्तक ‘एडवेंचर्स आफ द जीएसटी मैन’ में लेखक ने एक सुपरहीरो के जरिये इस अप्रत्यक्ष कर से जुड़े सवालों का जवाब देने का प्रयास किया है.
कोटनी ने कहा कि वह जीएसटी की समझ को सरल बनाना चाहते हैं. कार्टूनों और व्यंग्य चित्रों के जरिये इसे अधिक रोमांचक बनाने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘इसी के बाद मेरे मन में जीएसटी पर कॉमिक पुस्तक लाने का विचार आया.’’
पेट्रोल-डीजल को GST में लाने की तैयारी, कीमत में होगी भारी कटौती
इसमें जीएसटी मैन को सुपरहीरो के रूप में दिखाया गया है. लेक्सपोर्ट द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में रचनात्मक और सुगम तरीके से इस कर ढांचे के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया गया है.
More Stories