आज से हवाई सफर हुआ महंगा, देखिए अब आपको कितना ज्यादा चुकाना होगा
Advertisement
trendingNow1739167

आज से हवाई सफर हुआ महंगा, देखिए अब आपको कितना ज्यादा चुकाना होगा

आज से हवाई सफर करना महंगा हो गया है. विमानन मंत्रालय ने ASF यानि एविएशन सिक्योरिटी फीस में न्यूनतम 10 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. ये चार्ज आज से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से वसूला जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: आज से हवाई सफर करना महंगा हो गया है. विमानन मंत्रालय ने ASF यानि एविएशन सिक्योरिटी फीस में न्यूनतम 10 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. ये चार्ज आज से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से वसूला जाएगा. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर ASF अलग अलग होता है.

  1. आज से हवाई सफर हुआ महंगा 
  2. ASF चार्ज में 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई
  3. ASF चार्ज 150 से बढ़ाकर 160 किया 

कितना महंगा हुआ हवाई सफर 
ASF के तौर पर विमानन मंत्रालय घरेलू यात्रियों से अभी 150 रुपये वसूलता था, लेकिन आज से 160 रुपये चुकाने पड़ेंगे. अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से पहले 4.85 डॉलर लिया जाता था, अब उनसे 5.2 डॉलर वसूला जाएगा. इस फीस में अलग-अलग एयरलाइंस की गाइडलाइन और विमानों की संख्या के आधार पर दो से तीन रुपए का अंतर हो सकता है.

विमानन मंत्रालय ने एक साल पहले 7 जून 2019 को भी ASF में बढ़ोतरी की थी. तब ASF को घरेलू यात्रियों के लिए 130 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया गया था. जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 3.2 डॉलर से बढ़ाकर 4.85 डॉलर किया गया था. 

ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट की तरह वर्ल्ड क्लास बनेगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, तस्वीरें देखकर हैरान हो जाएंगे

आपको बता दें कि जब आप टिकट की बुकिंग करते हैं तभी एयरलाइंस आपसे ASF चार्ज करती हैं और सरकार को जमा करती हैं. ASF या PSF पैसेंजर सिक्योरिटी फीस, वो अतिरिक्त शुल्क है जो यात्रियों से एविएशन सिक्योरिटी/सुरक्षा के एवज में वसूला जाता है. ये एयर टिकट के अलावा यात्रियों को चुकाना होता है. कोरोना महामारी की वजह से 23 मार्च से देश में एयरलाइंस सेवाएं बंद हो गईं थीं. अब भी ये पूरी क्षमता के साथ नहीं चल रहीं हैं.

VIDEO

Trending news