Aircraft fuel ATF Price: विमान ईंधन की कीमतों में भारी बढ़ोतरी, हवाई यात्रा हो सकती है महंगी
Advertisement
trendingNow1839329

Aircraft fuel ATF Price: विमान ईंधन की कीमतों में भारी बढ़ोतरी, हवाई यात्रा हो सकती है महंगी

Aircraft fuel ATF Price: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बीच पिछले दो महीने में यह विमान ईंधन एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में पांचवीं बार वृद्धि हुई है. इसके बाद आम लोगों को हवाई यात्रा (Air travel) महंगी हो सकती है, क्योंकि विमान कंपनियां फ्लाइट का किराया बढ़ा सकती हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: विमान ईंधन एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में एक बार फिर करीब 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बीच पिछले दो महीने में यह एटीएफ की कीमतों में पांचवीं बार वृद्धि हुई है. इसके बाद आम लोगों को हवाई यात्रा महंगी हो सकती हैं, क्योंकि विमान कंपनियां फ्लाइट का किराया बढ़ा सकती हैं.

  1. विमान ईंधन कीमतों में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी
  2. 2 महीने में पांचवीं बार कीमतें में हुईं वृद्धि
  3. हवाई यात्रा महंगी हो सकती हैं
  4.  
  5.  

कितनी हो गई हैं विमान ईंधन की कीमतें

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की प्राइस नोटिफिकेशन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में विमान ईंधन एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में 1304.25 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी के साथ 53795.41 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया गया है. इससे पहले 16 जनवरी को भी एटीएफ की कीमतों बढ़ोतरी हुई थी, जब दाम 1512.38 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़े थे.

Budget 2021: वो खास Budget जिन्होंने बदली भारत की तस्वीर

लाइव टीवी

2 महीने में पांच बार बढ़ी कीमतें

1 दिसंबर के बाद विमान ईंधन एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतें 5 बार बढ़ चुकी हैं. 1 दिसंबर को एटीएफ के दाम 7.6 प्रतिशत यानी 3288.38 रुपये प्रति किलोलीटर, 16 दिसंबर को 6.3 प्रतिशत यानी 2941.5 रुपये प्रति किलोलीटर और एक जनवरी को 3.69 प्रतिशत यानी 1817.62 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए थे.

घरेलू एयरलाइंस के लिए ATF की कीमतें

शहर कीमतें (रुपये/किलोलीटर)
दिल्ली 53795.41
कोलकाता 58181.69
मुंबई 51900.27
चेन्नई 54845.09

Trending news