चुकाया ₹10230000000 का कर्ज, फिरने लगे अनिल अंबानी के दिन, इन कंपनियों के दम पर करेंगे कमबैक
Advertisement
trendingNow12185780

चुकाया ₹10230000000 का कर्ज, फिरने लगे अनिल अंबानी के दिन, इन कंपनियों के दम पर करेंगे कमबैक

कर्ज में डूबे अनिल अंबानी के दिन बदलने लगे हैं. कभी दुनिया के छठे अमीर कर्ज के दलदल में ऐसे फंसे की उनकी कंपनियां बिकने लगी और वो खुद दिवालिया होने लगे. लेकिन लग रहा है कि अब अनिल अंबानी कमबैक के मूड में आ चुके हैं. रिलायंस के शेयरों पर भी इसका असर दिखने लगा है.

anil ambani company

Anil Ambani debt: कर्ज में डूबे अनिल अंबानी के दिन बदलने लगे हैं. कभी दुनिया के छठे अमीर कर्ज के दलदल में ऐसे फंसे की उनकी कंपनियां बिकने लगी और वो खुद दिवालिया होने लगे. लेकिन लग रहा है कि अब अनिल अंबानी कमबैक के मूड में आ चुके हैं. रिलायंस के शेयरों पर भी इसका असर दिखने लगा है. अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर फिर से चढ़ने लगे हैं.  

कंपनियों का कर्ज कर रहे कम

अनिल अंबानी अब कर्ज को कम करने पर फोकस कर रहे हैं. हाल ही में उनकी ऊर्जा कंपनी रिलायंस पावर ने 1023 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया. अब खबर आ रही है कि अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर भी जेसी फ्लॉवर्स एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी का 2100 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाने की तैयारी कर ली है. जूनियर अंबानी ने कर्ज में डूबी अपनी कंपनियों के लोन को निपटाने का फैसला कर लिया है.  

रिलांयस पावर के शेयरों में तेजी 

हाल ही में रिलायंस पावर की दो सब्सिडियरी कलाई पावर प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस क्लीनजेन लिमिटेड बैंकों का कुल 1023 करोड़ रुपए का लोन चुका दिया. इस खबर के आने के बाद से रिलायंस पावर (Reliance Power Share)  के शेयरों में तेजी लौट आई है. खबर आने के बाद जो शेयर कभी 1.20 रुपये पर पहुंच गया था, वो 30.33 रुपये पर पहुंच गया है. बीते एक हफ्ते में रिलायंस पावर के शेयरों में 40 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. बीते चार सालों में कंपनी से शेयर ने 2585 फीसदी का ग्रोथ हासिल किया है. 27 मार्च 2020 को रिलायंस पावर के शेयर 1.13 रुपये पर थे, जो आज यानी 2 अप्रैल 2024 को 30.33 रुपये पर पहुंच गए हैं. 

4 साल में 3000 फीसदी का ग्रोथ  

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी का दौर शुरू हो गया है.  RELIANCE INFRASTRUCTURE LTD के शेयर 293.95  रुपये पर पहुंच गए हैं. कंपनी के शेयरों ने बीते चार सालों में 3000 फीसदी का रिटर्न दिया है. 27 मार्च 2020 में रिलायंस इंफ्रा के शेयर 9.20 रुपये पर पहुंच गए छे. आज 2 अप्रैल 2024 के कंपनी के शेयर 293.95  रुपये पर पहुंच गए हैं. बीते एक साल में इस शेयर ने 100 फीसदी से अधिक का उछाल हासिल किया है. 

Trending news