Apple की भारत में हुई रिकॉर्ड कमाई के बाद 4 और नए स्टोर्स खोलने का ऐलान
Advertisement
trendingNow12496837

Apple की भारत में हुई रिकॉर्ड कमाई के बाद 4 और नए स्टोर्स खोलने का ऐलान

Apple Store: आईफोन का क्रेज लोगों में किस कदर बढ़ा है कि इसका अंदाजा आप आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐप्पल के मुनाफे से लगा सकते हैं. बीते साल भारत में ऐप्पल के दो स्टोर खुले. कंपनी के सीईओ टिम कुक इन स्टोर्स की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने इंडिया आई.

Apple की भारत में हुई रिकॉर्ड कमाई के बाद 4 और नए स्टोर्स खोलने का ऐलान

Apple Store in India: आईफोन का क्रेज लोगों में किस कदर बढ़ा है कि इसका अंदाजा आप आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐप्पल के मुनाफे से लगा सकते हैं. बीते साल भारत में ऐप्पल के दो स्टोर खुले. कंपनी के सीईओ टिम कुक इन स्टोर्स की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने इंडिया आई. मुंबई और दिल्ली में खुले इन दोनों स्टोर्स ने बपंर कमाई की. इन स्टोर्स का इतना मुनाफा कमाया कि टिम कुक भी तारीफ करने से चूक नहीं पाए. अब इसी मुनाफे को देखते हुए ऐप्पल ने चार और नए स्टोर्स खोलने की बात कही है. हालांकि ये जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है कि ये स्टोर्स कहां खुलेंगे.  

खुलेंगे को और ऐप्पल स्टोर्स  

एपल आने वाले दिनों में भारत में चार और फ्लैगशिप स्टोर खोलेगा.  टिम कुक ने तिमाही नतीजों के दौरान इसकी घोषणा की. भारत में आईफोन की बढ़ती सेल के चलते कंपनी ने और स्टोर्स खोलने का फैसला लिया है. टिम कुक ने कहा कि आईफोन की बिक्री हर क्षेत्र में बढ़ी है, भारत में भी रिकॉर्ड हाई रेवेन्यू दर्ज किया गया है.  भारत में एप्पल आईफोन यूजर्स की बढ़ती डिमांड को कवर करने के लिए कंपनी ने नए फ्लैगशिप स्टोर्स खोलने की बात कही है.  

ऐप्पल का मुनाफा  

ऐप्पल ने सितंबर तिमाही में ग्लोबली 94.9 बिलियन डॉलर रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल से 6% ज्यादा है. अकेले आईफोन रेवेन्यू में 6% की बढ़ोतरी हुई है.  बता दें कि भारत ने  मुंबई में बीकेजी में और दूसरा स्टोरी दिल्ली के साकेत में खोला था.   बाकी चार नए स्टोर्स के लोकेशन की जानकारी सामने नहीं आई है. 

Trending news