Arvind Panagariya: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में आम बजट पेश किया, जिसमें कहा गया कि 2023-24 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि 6.5 प्रतिशत रहेगी. पनगड़िया ने कहा कि आर्थिक समीक्षा से जो बात निकल कर सामने आई है.
Trending Photos
Union Budget 2023: वित्त मंत्री की तरफ से बजट पेश किये जाने के बाद जानेमाने अर्थशास्त्री अरविंद पनगड़िया का बड़ा बयान सामने आया है. अरविंद पनगड़िया ने कहा कि भारत उच्च वृद्धि के मार्ग पर लौटने के लिए तैयार है. उन्होंने भरोसा जताया कि देश 2027-28 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर पनगड़िया ने कहा कि मौजूदा समय में भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
6.5 फीसदी की दर से वृद्धि कर रही अर्थव्यवस्था
पनगड़िया ने कहा, 'बस पांच साल की बात है, 2023 चल ही रहा है. 2027-28 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा.' वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में आम बजट पेश किया, जिसमें कहा गया कि 2023-24 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि 6.5 प्रतिशत रहेगी. पनगड़िया ने कहा कि आर्थिक समीक्षा से जो बात निकल कर सामने आई है, उससे कहीं अधिक मजबूत अर्थव्यवस्था के बारे में पता चलता है जो उस अर्थव्यवस्था से और मजबूत होगी जो आज 6.5 फीसदी की दर से वृद्धि कर रही है.
7 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर तक पहुंच जाएगी
उन्होंने कहा, 'आज भारत जिस स्थिति में है उसे देखकर कहा जा सकता है कि यह 7 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर तक पहुंच जाएगा.' अर्थशास्त्री ने कहा कि भारत आज जिस जगह खड़ा है, वह 2003 के समान है जब वृद्धि दर 8 फीसदी के पास पहुंच गई थी. देश ने कई सालों तक उसी हिसाब से वृद्धि जारी रखी थी. पनगड़िया ने कहा कि उच्च वृद्धि को लेकर उनके अनुमान का आधार वे सुधार है, जो कोविड महामारी के दौरान किए गए और साथ ही अर्थव्यवस्था की कमजोरियों को दूर किया गया.
पनगढ़िया ने कहा कि बैंकों और कॉरपोरेट जगत के बहीखाते अब काफी मजबूत हैं. उन्होंने कहा कि भारत आने वाले कई सालों तक निश्चित ही सबसे तेजी से वृद्धि करने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था होगा. उन्होंने अनुमान जताया कि भारत इन वर्षों में करीब 7 फीसदी की वृद्धि दर निश्चित तौर पर हासिल करेगा. यदि अर्थव्यवस्था को और खोलने के लिए कदम उठाए जाते हैं तो आठ फीसदी की वृद्धि दर आसानी से हासिल हो सकेगी. (Input : PTI)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं