10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी Askme, 500 नई नियुक्तियां भी
Advertisement
trendingNow1262061

10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी Askme, 500 नई नियुक्तियां भी

ऑनलाइन कंपनी Askme अपने घरेलू व विदेशी परिचालन का विस्तार करने के लिए 10 करोड़ डालर के निवेश पर विचार कर रही है और वह अपने कर्मचारियों की संख्या को अगले 12 महीने में बढाकर 2500 करेगी।

नई दिल्ली : ऑनलाइन कंपनी Askme अपने घरेलू व विदेशी परिचालन का विस्तार करने के लिए 10 करोड़ डालर के निवेश पर विचार कर रही है और वह अपने कर्मचारियों की संख्या को अगले 12 महीने में बढाकर 2500 करेगी।

Askme ग्रुप के मुख्य विपणन अधिकारी मानव सेठी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘तय योजनाओं के तहत हम एक साल में 10 करोड़ डालर का शुरूआती निवेश करेंगे। फिलहाल हमारे लगभग 2000 कर्मचारी हैं तथा विस्तार योजनाओं के तहत हम साल भर में करीब 500 और नियुक्तियां करेंगे।’ 

कंपनी ई-कामर्स क्षेत्र में कारोबार का विस्तार कर रही है और भारत व विदेश में सूचीबद्ध होगी। इस बीच कंपनी ने रेस्त्राओं के भोजन की समीक्षा लिखने के लिए पत्रकार वीर सांघवी, खानसामा विकास खन्ना, खाद्य विशेषज्ञ राकी व मयूर से सौदा किया है।

Trending news