PAN Card का नंबर पूछती है लड़की, फिर अकाउंट हो जाता है खाली! कहीं आपके पास तो नहीं आया ऐसा कॉल?
topStories1hindi1624140

PAN Card का नंबर पूछती है लड़की, फिर अकाउंट हो जाता है खाली! कहीं आपके पास तो नहीं आया ऐसा कॉल?

Online Banking frauds: कई पैन कार्ड होल्डर के साथ इन दिनों एक बड़ा स्कैम देखने को मिला है. उनसे कॉल पर एक लड़की उनका पैन कार्ड नंबर और ओटीपी मांगती है. डिटेल्स साझा करने के बाद पल भर में उन ग्राहकों का अकाउंट साफ कर दिया जाता है.

PAN Card का नंबर पूछती है लड़की, फिर अकाउंट हो जाता है खाली! कहीं आपके पास तो नहीं आया ऐसा कॉल?

PAN Card Banking Scam: मौजूदा समय में दुनिया तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रही है. लोग अपने ज्यादातर काम इंटरनेट और फोन की मदद से बस एक क्लिक पर कर लेते हैं. खाना ऑर्डर करने से लेकर बैंक में खाता खोलने तक सब कुछ घर बैठे हो सकता है. जैसे-जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल लेन-देन के लिए लोगों ने शुरू किया है. फ्रॉड करने वालों के हौसले भी उसी तरह से डिजिटलाइज होते जा रहे हैं यानी चोर भी धीरे-धीरे आपके स्मार्टफोंस की तरह स्मार्ट होते जा रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news