एज्योर पावर ने शुरू किया 100 मेगावाट का सौर बिजली संयंत्र
Advertisement
trendingNow1257406

एज्योर पावर ने शुरू किया 100 मेगावाट का सौर बिजली संयंत्र

निजी बिजली उत्पादक एज्योर पावर ने गुरुवार को कहा कि उसने राजस्थान में राष्ट्रीय सौर मिशन नीति के तहत 100 मेगावाट का सौर संयंत्र शुरू किया है।

नई दिल्ली : निजी बिजली उत्पादक एज्योर पावर ने गुरुवार को कहा कि उसने राजस्थान में राष्ट्रीय सौर मिशन नीति के तहत 100 मेगावाट का सौर संयंत्र शुरू किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एज्योर पावर ने राजस्थान के जोधपुर में राष्ट्रीय सौर मिशन नीति के तहत 100 मेगावाट का सौर बिजली संयंत्र शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी अगले 25 साल तक सोलर एनर्जी कारपोरेशन आफ इंडिया को बिजली की आपूर्ति करेगी।

इन परियोजनाओं के पूरा होने पर एज्योर पावर राजस्थान में सौर बिजली में सबसे बड़ी निवेशक बन जाएगी।

Trending news