Bank Holiday: कल मंगलवार को क्यों है बैंकों में छुट्टी? RBI ने बताया इन शहरों में नहीं होगा कामकाज
Advertisement
trendingNow12380606

Bank Holiday: कल मंगलवार को क्यों है बैंकों में छुट्टी? RBI ने बताया इन शहरों में नहीं होगा कामकाज

Bank Holiday RBI list: कल यानी मंगलवार को यदि आप बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने का प्लान बना रखे हैं तो ठहरिए. देशभक्त दिवस को लेकर कल बैंक बंद रहने वाले हैं. 

 

Bank Holiday: कल मंगलवार को क्यों है बैंकों में छुट्टी? RBI ने बताया इन शहरों में नहीं होगा कामकाज

Bank Holiday List: भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने देशभक्त दिवस को लेकर कल मंगलवार को बैंकों को छुट्टी दी है. ऐसे में अगर आप बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार जरूर चेक करें कि आपके राज्य में कहीं बैंक बंद तो नहीं है.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी बैंक छुट्टी लिस्ट के मुताबिक, मणिपुर में कल यानी 13 अगस्त 2024 को बैंक बंद रहेंगे. RBI ने देशभक्त दिवस के अवसर पर यह छुट्टी घोषित की है. हालांकि, यह छुट्टी मणिपुर राज्य तक ही सीमित है. अगर आप मणिपुर में रह रहे हैं या आपको मणिपुर राज्य के बैंकों में कोई काम कराना है तो आपको एक दिन का इंतजार करना पड़ेगा.

RBI के अनुसार अगस्त में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

13 अगस्तः  देशभक्त दिवस के मौके पर मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.
15 अगस्तः  स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
18 अगस्तः  रविवार की छुट्टी
19 अगस्तः रक्षाबंधन के मौके पर देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे.

20 अगस्तः श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
25 अगस्तः रविवार की छुट्टी
26 अगस्तः जन्माष्टमी के मौके पर देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
31 अगस्तः चौथे शनिवार की छुट्टी

बैंकों में पैसा जमा करने से हिचकिचा रहे लोग

शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  बैंकों में पैसा जमा करने से दूरी बना रहे लोगों को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि बैंकों को अपने मुख्य कामकाज पर ध्यान देने और लोगों को पैसा जमा कराने के प्रति आकर्षित करने के लिए नई और आकर्षक योजनाएं लाने की जरूरत है. 

Trending news