Bakrid Holiday in Banks: रिजर्व बैंक की तरफ से कहा गया कि महाराष्ट्र सरकार ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1981 की धारा 25 के तहत 29 जून, 2023 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. पहले से तय 28 जून के अवकाश को रद्द किया जा रहा है.
Trending Photos
Bank Holiday: आज बकरीद का त्योहार है. देशभर में अधिकतर बैंकों और शेयर बाजार की छुट्टी है. पहले बकरीद की छुट्टी 28 जून को थी. लेकिन इसे बाद में री-शेड्यूल कर दिया गया और अब बैंकों की छुट्टी 29 अप्रैल की है. आरबीआई (RBI) की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में जानकारी दी गई कि Negotiable Instrument Act के तहत पब्लिक हॉलीडे की तारीख बदली जा रही है. यह अवकाश अब 29 जून, 2023 को है.
28 जून के अवकाश को रद्द किया
रिजर्व बैंक की तरफ से कहा गया कि महाराष्ट्र सरकार ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1981 की धारा 25 के तहत 29 जून, 2023 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. पहले से तय 28 जून के अवकाश को रद्द किया जा रहा है. मनी मार्केट, फोरेक्स, सिक्योरिटी बाजार में इस दिन कुछ नहीं होगा. आउटस्टैंडिंग ट्रांजेक्शन को 30 जून तक के लिए टाला जाएगा. जिन शहरों में 28 जून को बैंकों को अवकाश रहा है, वहां पर आज बैंक खुले हुए हैं.
30 जून को बैंक खुलेंगे
आपको बता जून के महीने में एक दिन बाकी रह गया है. सभी शहरों में 30 जून यानी शुक्रवार को बैंक खुलेंगे. इसके बाद 1 जुलाई 223 को बैंकों में हॉफ डे हो सकता है. इसके बार 2 जुलाई को बैंक नियमित खुलेंगे. इस बार जुलाई में छुट्टियां ज्यादा होने के कारण अगले महीने 15 दिन बैंकों का अवकाश रहेगा. इसमें शनिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं.
आज यहां बंद हैं बैंक
नई दिल्ली, श्रीनगर, चंडीगढ़, इंफाल, जयपुर, अहमदाबाद, अगरतला, बेंगलुरु, आइजोल, पणजी, पटना, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, रांची, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, शिलांग, शिमला, भोपाल, गुवाहाटी, कानपुर, अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची में शाखाएं गैर-कार्यात्मक रहेंगी.
इन शहरों में कल बंद थे बैंक
बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम