Bank of Baroda: इस बार दिवाली पर ये सरकारी बैंक बेच रहा सस्ती प्रॉपर्टी, चेक करें कितने रुपये में मिलेगा फ्लैट?
Advertisement

Bank of Baroda: इस बार दिवाली पर ये सरकारी बैंक बेच रहा सस्ती प्रॉपर्टी, चेक करें कितने रुपये में मिलेगा फ्लैट?

Diwali 2022: इस बार दिवाली पर सरकारी बैंक आपको सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का मौका दे रहा है. खरीदारी से पहले आप चेक कर लें कि किस तरह की प्रॉपर्टी के लिए आप बोली लगा सकते हैं और कितने रुपये आपको खर्च करने होंगे-

Bank of Baroda: इस बार दिवाली पर ये सरकारी बैंक बेच रहा सस्ती प्रॉपर्टी, चेक करें कितने रुपये में मिलेगा फ्लैट?

BoB Mega E-Auction: देश का सरकारी बैंक (Government Bank) इस बार दिवाली (Diwali 2022) से पहले आपको सस्ती प्रॉपर्टी (Buy Cheap Property) खरीदने का मौका दे रहा है. अगर आप भी दिवाली पर घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) आपको सस्ता घर खरीदने का मौका दे रहा है. आइए चेक करें डिटेल्स-

किसी भी तरह की जमीन खरीद सकते हैं आप
बता दें बीओबी के इस ऑक्शन में आपको रेसिडेंशियल, कॉमर्शियल, इंडस्ट्रियल, एग्रीकल्चर प्रापर्टी शामिल हैं. आप किसी भी तरह की जमीन के लिए बोली लगा सकते हैं. 

BoB ने किया ट्वीट
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि स्मार्ट इंवेस्टमेंट का मतलब है कि रियल एस्टेट में अपना पैसा निवेश करें. बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ मिलकर आप मेगा ई-ऑक्शन में भाग ले सकते हैं. बैंक की ओर से यह ऑक्शन 18 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया जाएगा. 

बेस्ट रेट्स में मिलेगी अच्छी प्रॉपर्टी
सरकारी बैंक के इस ऑक्शन में आपको बेस्ट रेट्स में बेस्ट प्रॉपर्टी मिलेगी. बता दें यह ऑक्शन SARFAESI Act के तहत किया जाएगा तो यह पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट होगा.

समय-समय पर बैंक करते हैं ऑक्शन
आपको बता दें देश के कई सरकारी बैंक समय-समय पर प्रॉपर्टी का ऑक्शन करते रहते हैं. बैंक की तरफ से ई-ऑक्शन में उन संपत्‍त‍ियों को बेचा जाता है, जो एनपीए की ल‍िस्‍ट में आ चुकी हैं. यानी जिन प्रापर्टी पर लोन लेने के बाद उनके मालिकों ने बैंक का बकाया नहीं चुकाया. ऐसे लोगों की जमीन बैंक अपने कब्जे में लेकर नीलाम कर देता है.

चेक करें ऑफिशियल लिंक
बैंक ऑफ बड़ौदा के इस ऑक्शन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक bit.ly/MegaEAuctionOctober पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर अक्टूबर महीने में होने वाले ऑक्शन के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगा. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news