Bank Holidays: आज से अगले 5 दिन तक बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Advertisement
trendingNow1883254

Bank Holidays: आज से अगले 5 दिन तक बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

April Bank Holidays: अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम पेंडिंग है तो अगले 5 दिन तक आप उसे नहीं कर पाएंगे, क्योंकि अगले 6 दिनों में से 5 दिन तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा. आज यानी 13 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक बैंक में छुट्टियां रहेगी.

इस महीने 15 दिन बैंक बंद रहेंगे

नई दिल्ली: April Bank Holidays: अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम पेंडिंग है तो अगले 5 दिन तक आप उसे नहीं कर पाएंगे, क्योंकि अगले 6 दिनों में से 5 दिन तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा. आज यानी 13 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक बैंक में छुट्टियां रहेगी. हालांकि ये छुट्टियां राज्यों के हिसाब से होंगी, यानी किसी राज्य में बैंक खुलेंगे और किसी राज्य में नहीं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि उस राज्य में वो त्योहार मनाया जाता है या नहीं. हालांकि इस दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए काम निपटा सकेंगे. 

इस महीने 15 दिन बैंक बंद रहेंगे

इस महीने ज्यादा छुट्टियां इस महीने बैंकों में करीब 15 दिन छुट्टी है. जिसमें से 6 छुट्टियां अगले 10 दिनों में ही पड़ रही हैं. वहीं 21 अप्रैल के बाद अप्रैल में 24 को चौथे शनिवार और 25 को साप्ताहिक बंदी के तौर पर बैंक बंद रहेंगे. ये जान लें कि सभी राज्‍यों में 15 दिन छुट्टी नहीं रहेगी क्‍योंकि कुछ त्‍योहार पूरे देश में एक साथ नहीं मनाए जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- आने वाले शनिवार आधी रात से रविवार दोपहर तक काम नहीं करेगी RTGS सर्विस: रिजर्व बैंक

 

अगले 10 दिनों की बैंक हॉलीडे की लिस्ट 

13 अप्रैल - मंगलवार - उगाडी फेस्टिवल, तेलुगु न्यू ईयर, बोहाग बिहू, गुड़ी पाड़वा, वैशाखी, सजिबु नोंगामपांबा (चैरोबा), नवरात्रि का पहला दिन (बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर में छुट्टी) 
14 अप्रैल - बुधवार - डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती / तमिलनाडु वार्षिक दिवस / विशू / बिजू फेस्टिवल / चेईराओबा / बोहाग बिहू (आइजोल, भोपाल, चंडीगढ़, नई दिल्ली, रायपुर, शिलांग और शिमला में खुले रहेंगे)
15 अप्रैल - गुरुवार - हिमाचल दिवस, बोहाग बिहू, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल (अगरतला, गुवाहाटी, कोलकाता, रांची, शिमला में छुट्टी) 
16 अप्रैल - शुक्रवार - बोहाग बिहू (गुवाहाटी में बैंक बंद) 
18 अप्रैल - रविवार (साप्ताहिक बंदी) 
21 अप्रैल - बुधवार - राम नवमी, गड़िया पूजा (अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुबनेश्वर, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची और शिमला में बैंक हॉलिडे)
24 अप्रैल - चौथा शनिवार, बैंक बंद रहेंगे
25 अप्रैल - रविवार - महावीर जयंती

त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे 

तेलुगु नववर्ष, बिहू, गुड़ी पड़वा, वैशाखी, बिजु फेस्टिवल और उगाडी पर 13 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी है. कल 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडरकर जयंती का अवकाश रहेगा. फिर 15 अप्रैल को हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल की कुछ राज्‍यों में छुट्टी रहेगी. इसके बाद 21 अप्रैल को रामनवमी (Ramanavami) और 25 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा. साथ ही 24 अप्रैल को चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: फिटमेंट फैक्टर से ढाई गुना से ज्यादा बढ़ जाती है सैलरी, जानिए क्या है ये फॉर्मूला

ये भी देखें-

Trending news