Bank Close: जनवरी महीने में 14 दिन नहीं खुलेंगे बैंक, RBI ने दी बड़ी जानकारी, करोड़ों ग्राहकों पर होगा असर
Advertisement

Bank Close: जनवरी महीने में 14 दिन नहीं खुलेंगे बैंक, RBI ने दी बड़ी जानकारी, करोड़ों ग्राहकों पर होगा असर

Bank News: नए साल की शुरुआत हो गई है. इस महीने अगर आपका भी बैंक जाने का प्लान है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. रिजर्व बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनवरी महीने में बैंक पूरे 14 दिन नहीं खुलेंगे.

Bank Close: जनवरी महीने में 14 दिन नहीं खुलेंगे बैंक, RBI ने दी बड़ी जानकारी, करोड़ों ग्राहकों पर होगा असर

Bank Holidays in January: नए साल की शुरुआत हो गई है. इस महीने अगर आपका भी बैंक जाने का प्लान है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. जनवरी 2023 (January 2023) में बैंकों की लंबी छुट्टी रहने वाली है. इस महीने 4 या 5 नहीं बल्कि बैंक पूरे 14 दिन बंद रहेंगे. अगर आपका बैंक ब्रांच जाने का प्लान है तो आप छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर लें. आइए आपको बताते हैं कि इस महीने किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे. 

आरबीआई जारी करता है लिस्ट
रिजर्व बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, जनवरी महीने में बैंकों की छुट्टियों में शनिवार, रविवार के अलावा राज्यों की छुट्टियां भी शामिल है. आरबीआई की ओर से हर साल की शुरुआत में ही बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती है, जिससे कर्मचारियों और ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. 

जनवरी में बैंक कब-कब बंद
>> 1 जनवरी - रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद
>> 2 जनवरी - मिजोरम में बैंक रहेंगे बंद
>> 8 जनवरी - रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे
>> 11 जनवरी - मिशनरी डे की वजह से मिजोरम के बैंक बंद
>> 12 जनवरी - स्वामी विवेकानंद जयंती की वजह से पश्चिम बंगाल में बैंक बंद
>> 14 जनवरी - मकर संक्रांति की वजह से देशभर के बैंक बंद
>> 15 जनवरी - रविवार की वजह से बैंक बंद
>> 22 जनवरी - रविवार की वजह से बैंक बंद
>> 23 जनवरी - नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की वजह से असम के बैंक बंद
>> 25 जनवरी - हिमाचल प्रदेश के बैंक बंद
>> 26 जनवरी - गणतंत्र दिवस के मौके पर बैंक बंद
>> 28 जनवरी - चौथा शनिवार की वजह से बैंक बंद
>> 29 जनवरी - रविवार की वजह से बैंक बंद
>> 31 जनवरी - असम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

ऑनलाइन सुविधाओं का ले सकते हैं फायदा
बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि ब्रांच बंद होने पर ग्राहक ऑनलाइन सेवाओं का फायदा ले सकते हैं. आप ऑनलाइन सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं. ग्राहकों को अगर कोई भी जरूरी काम या फिर लेनदेन करना है तो वह नेटबैंकिंग सुविधा का फायदा ले सकते हैं. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news