Lockdown में सरकारी बैंकों ने ग्राहकों को दी फोन बैंकिंग की सुविधा, SBI-Bank Of Baroda ने जारी किए स्पेशल नंबर
topStories1hindi905293

Lockdown में सरकारी बैंकों ने ग्राहकों को दी फोन बैंकिंग की सुविधा, SBI-Bank Of Baroda ने जारी किए स्पेशल नंबर

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अकाउंट बैलेंस जानने के लिए- 8468001111 नंबर जारी किया है. इस पर मिस्ड कॉल कर अपना बैलेंस जान सकते हैं.

Lockdown में सरकारी बैंकों ने ग्राहकों को दी फोन बैंकिंग की सुविधा, SBI-Bank Of Baroda ने जारी किए स्पेशल नंबर

नई दिल्ली.कोरोना महामारी में घर से निकलना मना है. ऐसे में काफी लोगों की बैंक से जुड़ी समस्याएं बढ़ती ही जा रही हैं. जिन्हें देखते हुए देश के तमाम सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को घर बैठे बैंकिग (Banking Service At Home) की सहूलियत दे रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news