नवंबर में आने वाले हैं बड़े त्योहार, निपटा लें बड़े काम, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
Advertisement
trendingNow1775649

नवंबर में आने वाले हैं बड़े त्योहार, निपटा लें बड़े काम, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

नवंबर के महीने में काफी सारे बड़े त्योहार पड़ेंगे. धनतेरस से लेकर के छठ पूजा तक और फिर गुरु नानक जयंती के चलते इस बार काफी दिनों तक छुट्टियां रहेंगी. इस बार अक्टूबर की तरह नवंबर महीने में भी छुट्टियों की भरमार है.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः नवंबर के महीने में काफी सारे बड़े त्योहार पड़ेंगे. धनतेरस से लेकर के छठ पूजा तक और फिर गुरु नानक जयंती के चलते इस बार काफी दिनों तक छुट्टियां रहेंगी. इस बार अक्टूबर की तरह नवंबर महीने में भी छुट्टियों की भरमार है. आरबीआई (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार पूरे देश में कुल मिलाकर इस बार 15 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. यह अवकाश गैजेटेड, रविवार, दूसरा व चौथा शनिवार और स्थानीय छुट्टियों के कारण होगा. आरबीआई के मुताबिक ऐसा भी हो सकता है कि किसी राज्य में बैंक बंद रहें और कहीं पर खुले रहें. 

यह है छुट्टियों की पूरी लिस्ट
यहां पर आरबीआई के हिसाब से छुट्टियों की पूरी लिस्ट हम बताने जा रहे हैं.

तारीख दिन अवकाश विवरण
1 नवंबर रविवार साप्ताहिक साप्ताहिक
6 नवंबर शुक्रवार वांगला महोत्सव स्थानीय छुट्टी
8 नवंबर रविवार साप्ताहिक साप्ताहिक
14 नवंबर शनिवार दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन) / काली पूजा गजटेड छुट्टी
15 नवंबर रविवार साप्ताहिक साप्ताहिक
16 नवंबर सोमवार दिवाली (बालीप्रतिपदा) / लक्ष्मी पूजा / भाई दूज/ चित्रगुप्त जयंती / विक्रम संवत नव वर्ष दिवस स्थानीय छुट्टी
17 नवंबर मंगलवार लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चक्कौबा स्थानीय छुट्टी
18 नवंबर बुुधवार लक्ष्मी पूजा / दीपावली स्थानीय छुट्टी
20 नवंबर शुक्रवार छठ पूजा स्थानीय छुट्टी
21 नवंबर शनिवार छठ पूजा स्थानीय छुट्टी
22 नवंबर रविवार साप्ताहिक साप्ताहिक
23 नवंबर सोमवार सेंग कुत्सनम स्थानीय छुट्टी
28 नवंबर शनिवार चौथा शनिवार चौथा शनिवार
29 नवंबर रविवार साप्ताहिक साप्ताहिक
30 नवंबर सोमवार गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा / रहासा पूर्णिमा गजटेड छुट्टी

स्रोत: RBI

मिलती रहेंगी ये सेवाएं
हालांकि छुट्टी के दिनों में भी मोबाइल बैंकिंग, नेटबैंकिंग, यूपीआई और एटीएम के जरिए बैंकिंग ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. इन सेवाओं पर किसी तरह से कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि चेक क्लियरिंग की सेवाओं पर असर पड़ने की संभावना है. 

यह भी पढ़ेंः कैबिनेट फैसलाः सरकार ने बढ़ाया ईथेनॉल का दाम, गन्ना किसानों को होगा फायदा

ये भी देखें---

Trending news