Bharat Gaurav Pilgrimage Train: भोले शंकर की नगर काशी को बेंगलुरू से जोड़ने के लिए नई ट्रेन सेवा ‘भारत गौरव’ तीर्थयात्रा ट्रेन की शुरुआत की गई है. अगले महीने शुरू होने वाली इस ट्रेन में उत्तर भारत के प्रमुख मंदिरों के दर्शन करवाए जाएंगे.
Trending Photos
Bharat Gaurav Pilgrimage Train: देश में तीर्थांटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार लगातार कोशिश कर रही है. इस काम में राज्य सरकारें भी उसका सहयोग कर रही हैं. अब भोले शंकर की नगर काशी को बेंगलुरू से जोड़ने के लिए नई ट्रेन सेवा ‘भारत गौरव’ तीर्थयात्रा ट्रेन की शुरुआत की गई है. कर्नाटक में धार्मिक बंदोबस्ती और हज मंत्री शशिकला जोले ने सोमवार को कहा कि यह ट्रेन अगस्त के अंतिम सप्ताह में बेंगलुरु से वाराणसी के लिए रवाना होगी.
कुल 7 दिनों की होगी यात्रा
शशिकला जोले ने कहा कि यह कुल 7 दिनों की धार्मिक यात्रा होगी. इसमें आना-जाना दोनों शामिल होंगे. इस यात्रा के दौरान 4,161 किलोमीटर की दूरी कवर की जाएगी. इस ट्रेन (Bharat Gaurav Pilgrimage Train) में कुल 14 कोच होंगे, जिनमें से 11 कोच यात्रा के लिए होंगे. प्रत्येक कोच में राज्य के महत्वपूर्ण मंदिरों की कलाकृतियां बनी होंगी. लोगों की पूजा-अर्चना के लिए एक बोगी को मंदिर में तब्दील कर दिया गया है. रेलवे की ओर से तीर्थ केंद्रों के पास भोजन, पानी, आवास और स्थानीय परिवहन की व्यवस्था की गई है.
बैंगलुरु से चलेगी भारत गौरव ट्रेन
मंत्री ने कहा, ‘अधिकांश लोगों की इच्छा रहती है कि जीवन में कम से कम एक बार काशी की यात्रा पर जरूर जाएं. राज्य से ऐसी यात्रा शुरू करने की मेरी भी इच्छा थी, जो अब पूरी हो गई है. इस ट्रेन यात्रा को शुरू करने का विचार मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दिया था. अब उनके और रेलवे के सहयोग से यह यात्रा शुरू होने जा रही है.’ उन्होंने कहा कि राज्य की ओर से तीर्थयात्रा पैकेज तैयार करने के साथ ही बहुत कम कीमत में ‘भारत गौरव’ ट्रेन सेवा (Bharat Gaurav Pilgrimage Train) शुरू करने वाला कर्नाटक देश का पहला राज्य है.
केवल 10 हजार रुपये होगा किराया
जोले ने कहा कि इस सेवा को शुरू करने के लिए भारतीय रेलवे से ट्रेन को एक करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देकर किराए पर लिया गया है. इस यात्रा के लिए रियायती दरों पर टिकट दिए जाएंगे.
सात दिवसीय दौरे की लागत 15 हजार रुपये है, जिसमें कर्नाटक सरकार 5,000 रुपये की सब्सिडी देगी. वहीं श्रद्धालुओं को 10 हजार रुपये चुकाने होंगे. इस भारत गौरव तीर्थयात्रा ट्रेन (Bharat Gaurav Pilgrimage Train) के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है. कर्नाटक के जो लोग इस ट्रेन में बुकिंग करवाना चाहते हैं, वे सरकार से संपर्क कर सकते हैं.
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)