CBT की बोर्ड बैठक आज, PF की ब्याज दर को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान
Advertisement

CBT की बोर्ड बैठक आज, PF की ब्याज दर को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

सूत्रों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2019-20 में भी ब्याज दर को स्थिर रखा जा सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की आज यानी गुरूवार को एक अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पीएफ पर ब्‍याज दर को लेकर फैसला हो सकता है. बता दें कि केंद्रीय न्यासी बोर्ड ही पीएफ पर ब्याज दर को लेकर फैसला लेता है और इस फैसले को वित्त मंत्रालय से सहमति की जरूरत होती है.

  1. ब्याज दर स्थिर रहने की उम्मीद
  2. करीब 6 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा 
  3. पिछले साल मार्च 2019 में ब्याज दर 8.65 फीसदी था

बता दें कि पिछले साल मार्च में 2018-2019 वित्त वर्ष के लिए ईपीएफओ ने 8.65 फीसदी ब्याज दर का ऐलान किया था. सूत्रों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2019-20 में भी ब्याज दर को स्थिर रखा जा सकता है. हालांकि इससे पहले ये दावा किया जा रहा था कि ईपीएफ पर ब्याज दर को घटाकर 8.50 फीसदी किया जा सकता है. बैठक में अगर ब्‍याज दर में बढ़ोतरी के फैसले पर मुहर लगाई जाती है तो आपको पहले के मुकाबले ज्‍यादा पीएफ मिलेगा और इसका लाभ करीब 6 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा.

ये भी पढ़े:- PF अकाउंट से जुड़े ये हैं 7 बड़े फायदे, फ्री में उठा सकते हैं इनका फायदा

कब कितना रहा बयाज दर:-

2018-19  8.65 %
2017-18  8.55 %
2016-17      8.65 %
2015-16  8.80 %
2014-15  8.75 %
2013-14   8.75 %
2012-13 8.50 %

LIVE TV देखें 

Trending news