बीएमडब्ल्यू के चेयरमैन वाहन प्रदर्शनी में मूर्छित हुए
Advertisement

बीएमडब्ल्यू के चेयरमैन वाहन प्रदर्शनी में मूर्छित हुए

विश्व विख्यात फ्रैंकफर्ट द्विवार्षिक वाहन प्रदर्शनी की शुरुआत मंगलवार को एक अप्रत्याशित और चिंताजनक घटना से हुई जबकि बीएमडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन हेराल्ड क्रुएगर अपनी कंपनी के नए उत्पादों कीप्रस्तुति शुरू करते समय मंच पर मूर्छित होकर गिर पड़े।

बीएमडब्ल्यू के चेयरमैन वाहन प्रदर्शनी में मूर्छित हुए

फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) : विश्व विख्यात फ्रैंकफर्ट द्विवार्षिक वाहन प्रदर्शनी की शुरुआत मंगलवार को एक अप्रत्याशित और चिंताजनक घटना से हुई जबकि बीएमडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन हेराल्ड क्रुएगर अपनी कंपनी के नए उत्पादों कीप्रस्तुति शुरू करते समय मंच पर मूर्छित होकर गिर पड़े।

बाद में कंपनी ने एक बयान में कहा कि क्रुएगर की हालत में ‘अच्छा सुधार हो रहा’ है।

यहां प्रदर्शनी स्थल पर आज पहले दिन आयोजित किये जाने वाले संवाददाता सम्मेलनों की श्रृंखला में पहली प्रस्तुति बीएमडब्ल्यू की थी। शुरुआत में कंपनी के कर्मचारियों ने इस घटना को दबाने की कोशिश की, लेकिन बाद में कंपनी ने एक बयान में कहा कि क्रुएगर को ‘चक्कर’ महसूस हुआ और उनकी हालत स्थिर है।

इस घटना के बाद संवाददाता सम्मेलन रद्द कर दिया गया ताकि क्रूएगर की डॉक्टर से जांच कराई जा सके। माना जाता है कि 49 वर्षीय क्रुएगर की तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने प्रस्तुतिकरण देने का निर्णय किया। हाल ही में उन्होंने बहुत यात्रा की थी।

क्रुएगर ने इस साल की शुरआत में बीएमडब्ल्यू की कमान संभाली है।

Trending news