100 रुपये में मिल रहा सोना! तनिष्क से कल्याण ज्वैलर्स तक दे रहे त्योहारी ऑफर
Advertisement
trendingNow1996314

100 रुपये में मिल रहा सोना! तनिष्क से कल्याण ज्वैलर्स तक दे रहे त्योहारी ऑफर

वर्तमान में सोना रिकाॅर्ड लेवल से 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है. इसी बीच आपके पास मौका है बस 100 रुपये में सोना खरीदने का. तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स और पीसी ज्वैलर्स जैसे ब्रांड भी 100 रुपये में सोना बेच रहे हैं. 

Gold Scheme

नई दिल्ली: सोना खरीदने का यह अच्छा समय है. जहां एक तरफ एमसीएक्स पर सोना रिकाॅर्ड लेवल पहुंचने के बाद से 10 हजार रुपये (Gold price) सस्ता मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ तनिष्क जैसे बड़े ब्रांड सस्ते में सोना बेच रहे हैं. अगर आप भी सस्ते में सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है. तनिष्क (Tanishq), कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan jewellers) जैसे बड़े ब्रांड ऑनलाइन ज्वैलरी बेच रहे हैं जहां आप महज 100 रुपये में सोना खरीद सकते हैं.

  1. 100 रुपये में सोना खरीदने का मौका
  2. सभी ब्रांड बेच रहे हैं सस्ता सोना!
  3. डिजिटल गोल्ड का चल रहा है ट्रेंड 

100 रुपये में सोना खरीदने का मौका

दरअसल, कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद भारत में लगभग सभी ज्वैलर्स ने ऑनलाइन गोल्ड बेचना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन के बाद, ज्वैलर्स ने अपने पारंपरिक तरीके को बदल कर अब अलग तरह से कारोबार शुरू किया है. इसी क्रम में अब तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स जैसे बड़े ब्रांड भी ऑनलाइन ज्वैलरी बेच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सरकार का सीनियर सिटीजन को तोहफा! अब फिर से कर सकेंगे नौकरी, जानें क्या है अपडेट

सभी ब्रांड की वेबसाइट पर बिक रहा है सस्ता सोना!

टाटा समूह के तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड, पीसी ज्वैलर्स लिमिटेड और सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स जैसे ज्वैलर्स अपनी वेबसाइटों पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा बड़ी कंपनी दूसरी वेबसाइट से टाई-अप के माध्यम से 100 रुपये ($1.35) से भी कम कीमत में सोना बेच रहे हैं.
इसका नाम डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म रखा गया है. त्योहारी सीजन शुरू होते ही अब इसका ट्रेंड और बढ़ गया है. उपभोक्ता कम से कम 1 ग्राम सोने के लिए पर्याप्त निवेश करने के बाद डिलीवरी ले सकते हैं. डिलीवरी लेने के लिए आप जिस ब्रांड में निवेश किए हैं यानी आपने जहां से सोना खरीदा है वहां जाकर अपनी ज्वैलरी ले सकते हैं. इसके लिए आपको उस ज्वैलरी का मेकिंग चार्ज देना होगा.

डिजिटल गोल्ड का चल रहा है ट्रेंड 

डिजिटल गोल्ड की बिक्री अब भारत में बढ़-चढ़ कर हो रही है. हालांकि पहले ज्वैलर्स ऐसे ऑनलाइन बेचने से कतराते थे, उन्हें अपने स्टोर तक ही सीमित रखते थे क्योंकि भारत में  व्यक्तिगत खरीदारी अधिक की जाती है. मोबाइल वॉलेट और प्लेटफॉर्म जैसे ऑगमोंट गोल्ड फॉर ऑल और वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल सेफगोल्ड प्रोडक्ट पेश करने वाला है. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news