बाजार में 3 दिन की तेजी पर 'ब्रेक', सेंसेक्स 300, निफ्टी 107 अंक टूटा
Advertisement
trendingNow1470116

बाजार में 3 दिन की तेजी पर 'ब्रेक', सेंसेक्स 300, निफ्टी 107 अंक टूटा

रुपये में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद वैश्विक स्तर पर चले बिकवाली के सिलसिले से बाजार में गिरावट आई.

रुपये में मजबूती से आईटी कंपनियों टीसीएस, इन्फोसिस और विप्रो के शेयर 2.59 प्रतिशत तक नुकसान में रहे.

मुंबई: शेयर बाजारों में तीन दिन से चली आ रही तेजी पर मंगलवार को विराम लगा और सेंसेक्स 300 अंक से अधिक टूट गया. रुपये में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद वैश्विक स्तर पर चले बिकवाली के सिलसिले से यहां बाजार में गिरावट आई. इसके अलावा हालिया लाभ तेजी में कुछ ज्यादा चढ़ गए शेयरों में मुनाफावसूली से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 35,730.77 अंक पर कमजोर रुख के साथ खुला और लगातार नीचे आया. एक समय इसने 35,416.18 अंक का निचला स्तर भी छुआ. अंत में सेंसेक्स 300.37 अंक या 0.84 प्रतिशत के नुकसान के साथ 35,474.51 अंक पर बंद हुआ. इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 633 अंक चढ़ा था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 107.20 अंक या एक प्रतिशत के नुकसान से 10,656.20 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 10,640.85 से 10,740.85 अंक के दायरे में रहा. सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा कि यूरोपीय बाजार मंगलवार को सुस्ती के रुख के साथ खुले. निवेशकों की निगाह ब्रेक्जिट से जुड़े घटनाक्रमों पर है. उन्होंने कहा कि बाजार अमेरिकी की अर्थव्यवस्था की सुस्त वृद्धि दर पर प्रतिक्रिया दे रही हैं. सभी की निगाह फेडरल रिजर्व की टिप्पणी पर है. 

यस बैंक के शेयर में सबसे अधिक 6.10% टूटे 
यस बैंक के शेयर में सबसे अधिक 6.10 प्रतिशत की गिरावट आई. बैंक के स्वतंत्र निदेशक आर चंद्रशेखर ने सोमवार को बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था. अन्य कंपनियों में टाटा स्टील 3.21 प्रतिशत, वेदांता 2.89 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.42 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.09 प्रतिशत, एसबीआई 1.79 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.31 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.24 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 1.18 प्रतिशत नुकसान में रहा.

ओएनजीसी में 1.17 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.95 प्रतिशत, सनफार्मा में 0.95 प्रतिशत, पावरग्रिड में 0.90 प्रतिशत, कोल इंडिया में 0.83 प्रतिशत, बजाज आटो 0.71 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.54 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 0.50 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.43 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.40 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.37 प्रतिशत, एलएंडटी 0.24 प्रतिशत और आईटीसी 0.11 प्रतिशत नीचे आया.

रुपये में मजबूती से आईटी कंपनियों टीसीएस, इन्फोसिस और विप्रो के शेयर 2.59 प्रतिशत तक नुकसान में रहे. बीएसई मिडकैप में 0.92 प्रतिशत और स्मॉलकैप में 0.86 प्रतिशत की गिरावट आई. इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दोपहर के कारोबार में रुपया 20 पैसे की बढ़त के साथ 71.47 प्रति डॉलर पर चल रहा था.

Trending news