BSNL यूजर को झटका! कॉल की अवधि भी घटाई, रेट भी बढ़ाया
Advertisement
trendingNow1318045

BSNL यूजर को झटका! कॉल की अवधि भी घटाई, रेट भी बढ़ाया

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने समान नेटवर्क पर लैंडलाइन से लैंडलाइन स्थानीय कॉल की अवधि एक मिनट घटा दी है और साथ ही शुल्क में 20% की वृद्धि की है। 

BSNL यूजर को झटका! कॉल की अवधि भी घटाई, रेट भी बढ़ाया

चंडीगढ़: सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने समान नेटवर्क पर लैंडलाइन से लैंडलाइन स्थानीय कॉल की अवधि एक मिनट घटा दी है और साथ ही शुल्क में 20% की वृद्धि की है। 

बीएसएनएल के प्रवक्ता ने कहा, ‘बीएसएनएल लैंडलाइन से बीएसएनएल लैंडलाइन पर समय यानी पल्स को 3 से घटाकर 2 मिनट कर दिया गया है।’ इसके अलावा बीएसएनएल के नेटवर्क में प्रति एमसीयू (मीटर्ड कॉल्ड यूनिट) को 20% बढ़ाकर एक रुपये से 1.20 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है।

अब यह शुल्क बीएसएनएल से अन्य ऑपरेटरों के नेटवर्क पर की गई कॉल के शुल्क के बराबर यानी 1.20 रुपये हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रति यूनिट शुल्क और कॉल की अवधि में कमी उपभोक्ताओं को सूचित किए बिना की गई है। इस बदलाव की जानकारी उन्हें जनवरी, 2017 के बिलों में मिलेगी।

Trending news