Red Flag Exercise: अमेरिका में रेड फ्लैग एक्सरसाइज में भाग लेने के बाद भारतीय लड़ाकू विमान स्वदेश लौट आए हैं. इस एक्सरसाइज में भारतीय लड़ाकू विमानों ने हवा में जमकर करतब दिखाए. वापस लौटते हुए रीफ्यूलिंग के लिए भारतीय जेट्स पुर्तगाल के लाजेस में रुके.
Trending Photos
IAF Rafale Egypt Pyramids: पिरामिडों का देश कहे जाने वाले इजिप्ट के आसमान में जब भारतीय राफेल गरजे तो धमक पूरी दुनिया में सुनाई दी. दरअसल भारतीय राफेल लड़ाकू विमानों ने इजिप्ट के राफेल के साथ फॉर्मेशन बनाकर गीजा के पिरामिड्स के ऊपर से उड़ान भरी. इजिप्ट में भारतीय राजदूत अजीत गुप्ते ने IAF टीम से मुलाकात कर उनको बधाई दी. दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करते हुए दोनों देशों की वायुसेना जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज में नजर आईं.
अमेरिका में रेड फ्लैग एक्सरसाइज में भाग लेने के बाद भारतीय लड़ाकू विमान स्वदेश लौट आए हैं. इस एक्सरसाइज में भारतीय लड़ाकू विमानों ने हवा में जमकर करतब दिखाए. वापस लौटते हुए रीफ्यूलिंग के लिए भारतीय जेट्स पुर्तगाल के लाजेस में रुके, जहां पुर्तगाल में भारतीय राजदूत ने वायुसेना की टीम से मुलाकात की. इस दौरान भारतीय दस्ता दो टीमों में बंट गया और उसने इजिप्ट और की ग्रीस की वायुसेना के साथ उनके देशों में संयुक्त अभ्यास किया.
#IAF Rafale fighter jets finally returned to India on 26 Jun 24, after successful participation in Ex Red Flag in USA.
While on the return, a refuelling halt was planned at Lajes, Portugal, where Mr Manish Chauhan, the Indian Ambassador to Portugal, interacted with the IAF… pic.twitter.com/3tICq8reDq
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 27, 2024
वायुसेना ने ट्वीट में कहा, 'ग्रीस के आकाश में भारतीय राफेल जहाजों ने हेलेनिक एयरफोर्स के एफ-16 लड़ाकू विमानों के साथ युद्धाभ्यास किया. इसका मकसद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलिट्री कॉपरेशन और इंटरोऑपरेबिलिटी बढ़ाना है. अटलांटिक के पार जो भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमान ने अपनी क्षमता का जौहर दिखाया है, उससे भविष्य में ऐसी एक्सरसाइज के लिए दरवाजे खुल गए हैं.'
While at Egypt the Indian Rafales soared high and flew over the Great Pyramids in formation with the Egyptian Rafales.
Indian ambassador to Egypt Mr Ajit Gupte met the team and extended his best wishes. pic.twitter.com/rU2A7ALwqz— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 27, 2024
इस महीने की शुरुआत में वायुसेना के दस्ते ने 4 जून से 14 जून तक अमेरिका के अलास्का स्थित आइल्सन एयर फोर्स बेस पर रेड फ्लैग एक्सरसाइज में हिस्सा लिया था. यह एक्सरसाइज का दूसरा एडिशन था, जो एडवांस हवाई टेनिंग एक्सरसाइज थी. अमेरिकी वायुसेना साल में 4 बार यह एक्सरसाइज कराती है.
The Greek sky saw the IAF Rafales flying with the F-16s of the Hellenic Air Force.
Aimed at enhancing international military cooperation and interoperability, this transatlantic leap by IAF's Rafales has opened the gates to many such enriching exercises in future.@indembcairo… pic.twitter.com/udTIo8XuNh
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 27, 2024
एक बयान में रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'इस एक्ससाइज में भारतीय वायुसेना ने सिंगापुर एयरफोर्स, ब्रिटेन की रॉयल एयरफोर्स, रॉयल नीदरलैंड्स एयरफोर्स, जर्मन एयरफोर्स और अमेरिकी वायुसेना के साथ एक्सरसाइज की.'