पहले 9 महीनों में BSNL का घाटा कम होकर 4890 करोड़ रुपये पर
Advertisement
trendingNow1317076

पहले 9 महीनों में BSNL का घाटा कम होकर 4890 करोड़ रुपये पर

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL का नुकसान 31 दिसंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में कम होकर 4,890 करोड़ रुपये पर आ गया है। एक साल पहले समान अवधि में यह 6,121 करोड़ रुपये था।

पहले 9 महीनों में BSNL का घाटा कम होकर 4890 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL का नुकसान 31 दिसंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में कम होकर 4,890 करोड़ रुपये पर आ गया है। एक साल पहले समान अवधि में यह 6,121 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि में BSNL की सेवाओं से आय 5.8% बढ़कर 19,389.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 18,314.9 करोड़ रुपये रही थी। दूरसंचार कंपनी को उम्मीद है कि पूरे वित्त वर्ष के लिए उसका घाटा नीचे आएगा क्योंकि आमतौर पर चौथी तिमाही बेहतर रहती है।

BSNL के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, ‘सेवाओं से हमारी आय 5.8% बढ़ी है। कुल आय में 7% का इजाफा हुआ है। यह अच्छा संकेत है।’

Trending news