Budget 2019: रक्षा पर कितना खर्च करेगा भारत? साथ ही जानिये पाकिस्तान का डिफेंस बजट
Advertisement
trendingNow1548862

Budget 2019: रक्षा पर कितना खर्च करेगा भारत? साथ ही जानिये पाकिस्तान का डिफेंस बजट

वित्तमंत्री ने डिफेंस बजट के रूप में कोई ऐलान नहीं किया, हालांकि उन्होंने कहा कि डिफेंस इक्विपमेंट इंपोर्ट करने पर कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी.

फोटो साभार ANI.

नई दिल्ली: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रक्षा बजट को लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं की. उन्होंने कहा कि डिफेंस सेक्टर को जल्द से जल्द मॉडर्न और अपग्रेड करने की जरूरत है, इसलिए सरकार ने डिफेंस इक्विपमेंट इंपोर्ट करने पर कस्टम ड्यूटी नहीं लगाने का फैसला किया है. यह राष्ट्रहित का मुद्दा है और इसकी राष्ट्रीय प्राथमिकता भी है.

बता दें, फरवरी 2019 में अंतरिम बजट पेश करते हुए तत्कालीन वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने रक्षा मंत्रालय के लिए 4.31 लाख करोड़ (60.90 बिलियन डॉलर) रुपये का आवंटन किया था. इसमें, 3.01 लाख करोड़ रुपये (42.7 बिलियन डॉलर) का आवंटन डिफेंस बजट के रूप में किया गया था. पहली बार रक्षा बजट का आंकड़ा 3 लाख करोड़ के पार पहुंचा था. 2018 में रक्षा बजट के लिए 2.95 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे.

सस्‍ता-महंगा: बजट में सोना-चांदी खरीदना भी हुआ महंगा, अब इन चीजों पर बचेंगे पैसे

पिछले महीने पाकिस्तान सरकार ने बजट पेश किया था. पाकिस्तान सरकार ने रक्षा बजट 4.5 फीसदी बढ़ाकर 1152 अरब रुपये ( एक लाख 27 हजार करोड़ पाकिस्तानी रुपए) कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में पाकिस्तान हथियारों पर खर्च करने वाला 20वां सबसे बड़ा देश था. 2018 में पाकिस्तान ने जो पैसा हथियारों पर खर्च किया, वो उसकी GDP के 4 प्रतिशत के बराबर था. 2018 और 2019 में पाकिस्तान का रक्षा बजट 66 हजार 500 करोड़ रुपये (हिंदुस्तानी रुपया) का है. सबसे बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान अपने सालाना बजट में 18 प्रतिशत से ज्यादा पैसा रक्षा पर खर्च करता है.

Trending news