कोरोना वैक्‍सीन के लिए सरकार का बड़ा फैसला, आत्मनिर्भर पैकेज GDP के 13% के बराबर
Advertisement

कोरोना वैक्‍सीन के लिए सरकार का बड़ा फैसला, आत्मनिर्भर पैकेज GDP के 13% के बराबर

आत्मर्निभर पैकेज GDP के 13% के बराबर है. जल्द दो और कोरोना वैक्सीन बाज़ार मे आएंगी

कोरोना वैक्‍सीन के लिए सरकार का बड़ा फैसला, आत्मनिर्भर पैकेज GDP के 13% के बराबर

नई दिल्‍ली: कोरोना महामारी के मद्देनजर आम बजट (Budget 2021) में आत्‍मनिर्भर और स्‍वस्‍थ भारत के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं. आत्‍मनिर्भर स्‍वस्‍थ भारत के लिए 27.1 लाख करोड़ रुपये का पैकेज की घोषणा की गई है. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ आवंटित किए गए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए सरकार के 27.1 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज से संरचनात्मक सुधारों को बढ़ावा मिला है. सीतारमण ने आम बजट में 64,180 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ आत्मनिर्भर स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त होगा.

वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि भारत में कोविड-19 के दो टीके हैं तथा दो अन्य टीकों की पेशकश जल्द की जाएगी. उन्होंने कहा कि सबसे गरीब तबके के लाभ के लिए सरकार ने अपने संसाधनों को बढ़ाया है.

VIDEO

आत्‍मनिर्भर स्‍वस्‍थ भारत के तहत जो ऐलान किए  हैं, पेश है उसकी प्रमुख बातें:

आत्मर्निभर पैकेज  GDP के 13% के बराबर

- जल्द दो और कोरोना वैक्सीन बाज़ार मे आएगी
-इकोनॉमी ने दिए रिवावइल के संकेत. ये बजन नए दशक का नया बजट होगा
- किसानों की आय दोगुनी होगी. आत्मनिर्भर भारत के लिए नई योजना लॉन्च करेंगे
- किसानों की आमदनी दोगुना करने का लक्ष्य. ये आत्मनिर्भर भारत का विज़न बजट होगा
- मौजूदा बजट हेल्थकेयर और  R&D पर फोकस करेगा
- फाइनेंशियल और इंफ्रा को मजबूत करने का लक्ष्य
- स्वास्थ्य योजना पर 64180 करोड़ रुपये खर्च होंगे
- 17,000 ग्रामीण और 11000 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत किया जाएगा
- 17 नए अस्‍पताल शुरू किए जाएंगे
- सभी राज्यों का स्‍वास्‍थ्‍य डाटा बेस बनाया जाएगा
- सभी राज्यों का इंटीग्रेटिड डाटा बेस तैयार होगा
- वॉलेंटरी स्क्रैपेज पॉलिसी लॉन्च की जाएगी

Live Budget 2021 Update: ग्राहक पसंद की बिजली कंपनी चुन सकेंगे, गैस ट्रांसपोर्ट सिस्टम शुरू होगा

- जल जीवन पर 2.87 लाख करोड़ रुपये किए जाएंगे
- अर्बन जल जीवन मिशन लॉन्च किया जाएगा
- 4 नए वॉयरोलॉजी इंस्टीट्यूट खोले जाएंगे
- कोरोना वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ आवंटित
- जरूरत पड़ने पर वैक्सीन पर खर्च बढ़ाया जाएगा
- fy22 में  स्वास्थ्य में 2.24 लाख करोड़ खर्च होंगे

- मेगा टेक्‍सटाइल पार्क बनाए जाएंगे
- 7400 इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर काम जारी
- PSU के एसेट पर मोनेटाइजेशन पर फोकस
- इंफ्रा सेक्टर को बड़ा बूस्ट देने की तैयारी
- डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी पर 20,000 करोड़ का निवेश
- invit और REIT के नियमों में सुधार होगा
- रेलवे फ्रेट कोरिडोर में निजी निवेश होगा
- कई और एयरपोर्ट्स का निजीकरण होगा
- कैपिटेल एक्सपेंडिचर बढ़ाकर 5.5 लाख करोड़ रुपये
- fy21 में वित्तीय घाटा जीडीपी का 9.5% रहेगा

LIVE TV

 

 

 

Trending news