लाख टके का सवाल! टैक्‍स छूट से लेकर WFH अलाउंस तक; नौकरी वालों की कौन सी मांगें होंगी पूरी
Advertisement
trendingNow11085328

लाख टके का सवाल! टैक्‍स छूट से लेकर WFH अलाउंस तक; नौकरी वालों की कौन सी मांगें होंगी पूरी

Budget 2022 : थोड़ी देर बाद व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman) देश का आम बजट संसद में पेश करेंगी. कोरोना महामारी के बीच पेश क‍िए जाने वाले इस बजट में व‍ित्‍त मंत्री के सामने कई चुनौत‍ियां हैं. हर सेक्‍टर फाइनेंस म‍िन‍िस्‍टर से उम्‍मीदें लगाए बैठा है.

लाख टके का सवाल! टैक्‍स छूट से लेकर WFH अलाउंस तक; नौकरी वालों की कौन सी मांगें होंगी पूरी

नई द‍िल्‍ली : Budget 2022 : थोड़ी देर बाद व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman) देश का आम बजट संसद में पेश करेंगी. कोरोना महामारी के बीच पेश क‍िए जाने वाले इस बजट में व‍ित्‍त मंत्री के सामने कई चुनौत‍ियां हैं. हर सेक्‍टर फाइनेंस म‍िन‍िस्‍टर से उम्‍मीदें लगाए बैठा है. ऐसे में सैलरीड क्‍लास (Salaried class expectation) को बजट से क्या उम्मीदें हैं और उन्‍हें आज क्‍या मिल सकता है. जान‍िए आगे...

  1. बेस‍िक टैक्‍स ल‍िम‍िट बदलने की मांग
  2. 80सी का दायरा बढ़ाने की भी मांग
  3. व‍ित्‍त मंत्री 11 बजे पेश करेंगी बजट 

इनकम टैक्स में राहत की उम्‍मीद

नौकरीपेशा वर्ग की सबसे पहली ड‍िमांड यही है क‍ि ढाई लाख रुपये की बेस‍िक छूट का दायरा बढ़ाया जाए. जानकारों को उम्‍मीद है क‍ि कोरोना महामारी के बीच व‍ित्‍त मंत्री बेस‍िक छूट को बढ़ाकर तीन लाख रुपये कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें : व‍ित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आम आदमी की 10 बड़ी उम्‍मीदें, आपके काम की कौन सी?

इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव संभव

टैक्स स्लैब में बदलाव की मांग भी सैलरीड क्‍लॉस ने की है. उम्‍मीद है क‍ि व‍ित्‍त मंत्री न‍िराश नहीं करेंगी और इसमें जरूर कुछ बदलाव करेंगी. मौजूदा टैक्स स्लैब में 2.5 लाख रुपये तक टैक्स नहीं लगता है. 2.5 से 5 लाख तक 5 परसेंट, 5 से 7.5 लाख तक 20 परसेंट टैक्स. इसी तरह 7.5 लाख से 10 लाख तक 20 परसेंट टैक्स है.

80C की ल‍िम‍िट में बदलाव की उम्‍मीद!

जानकारों का कहना है क‍ि व‍ित्‍त मंत्री की तरफ से टैक्‍स की बेस‍िक ल‍िम‍िट में इजाफा करने की उम्‍मीद है. ऐसे में 80C की ल‍िम‍िट बढ़ने की उम्‍मीद बहुत कम है. यद‍ि बेस‍िक ल‍िम‍िट नहीं बढ़ाई तो 80C की लिमिट बढ़ाकर 2.5 लाख तक की जा सकती है. अभी इसमें 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट मिलती है.

ये भी पढ़ें : व‍ित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने 5 बड़ी चुनौतियां, कैसे तालमेल बिठाएगी सरकार?

स्टैंडर्ड डिडक्शन / वर्क फ्रॉम होम अलाउंस

वर्क फ्रॉम होम के कारण सैलरीड क्लास का खर्च बढ़ गया है. सरकार बजट में स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाकर 80 हजार से एक लाख तक कर सकती है. स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाने के बाद अलग से वर्क फ्रॉम होम अलाउंस नहीं म‍िलेगा. अभी सैलरीड क्लास को 50 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलता है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news