Budget 2022 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2022 को चौथी बार बजट पेश करेंगी. आजादी के बाद से अब तक पिछले 74 साल में 92 बजट पेश हो चुके हैं. कुछ सालों में दो बार बजट पेश किए जाते रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : Budget 2022 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2022 को चौथी बार बजट पेश करेंगी. आजादी के बाद से अब तक पिछले 74 साल में 92 बजट पेश हो चुके हैं. कुछ सालों में दो बार बजट पेश किए जाते रहे हैं. आपको बता दें खासकर चुनावी सालों में ऐसा होता है.
इस दौरान किसी ने सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड बनाया तो किसी के नाम सबसे छोटे बजट भाषण का रिकॉर्ड है. सबसे लंबे बजट भाषण की बात की जाए तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस मामले में पहले नंबर पर हैं. वहीं सबसे छोटे बजट का रिकॉर्ड 1977 में वित्त मंत्री एचएम पटेल के नाम है. आइए जानते हैं विस्तार से.
ये भी पढ़ें : कभी शाम को पेश होता था आम बजट, किस वित्त मंत्री ने बदली अंग्रेजों के जमाने की परंपरा
अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया है. 1 फरवरी 2020 को दिए गए बजट भाषण के लिए वित्त मंत्री ने 2 घंटे 41 मिनट का समय लिया था. इस भाषण में 18 हजार 926 शब्द थे. 2020 में तबियत बिगड़ने के कारण वह आखिरी के दो पन्ने पढ़ नहीं पाई थीं. वरना इस भाषण के और लंबा होने की उम्मीद थी.
इसी तरह 2003 में तत्कालीन वित्त मंत्री जसवंत सिंह ने 2 घंटे 13 मिनट का बजट भाषण दिया था. इसके बाद 2014 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट भाषण के लिए 2 घंटे 10 मिनट का समय लिया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019 में 2 घंटे 5 मिनट में बजट भाषण पूरा किया था.
ये भी पढ़ें : आजादी के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहा यह बजट, इन खूबियों की वजह से कहा जाता है 'ड्रीम बजट'
यदि शब्दों के हिसाब से बात करें तो निर्मला सीतारमण के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 1991 में 18,650 शब्दों का बजट भाषण पढ़ा था. अब तक के सबसे छोटे बजट भाषण का रिकॉर्ड 1977 में हिरूभाई एम पटेल के नाम है. उन्होंने उस समय अंतरिम बजट पेश करते हुए 800 शब्दों का सबसे छोटा बजट भाषण कुछ ही मिनट में पूरा कर दिया था.