Budget 2023 Expectations: सैलरीड क्‍लॉस के ल‍िए बड़ी खुशखबरी! सैलरीड क्‍लॉस के ल‍िए बड़ी खुशखबरी, आयकर छूट की सीमा में बदलाव कर सकती है सरकार
Advertisement
trendingNow11512256

Budget 2023 Expectations: सैलरीड क्‍लॉस के ल‍िए बड़ी खुशखबरी! सैलरीड क्‍लॉस के ल‍िए बड़ी खुशखबरी, आयकर छूट की सीमा में बदलाव कर सकती है सरकार

Budget 2023 : सैलरीड क्‍लॉस को उम्‍मीद है क‍ि मोदी सरकार की तरफ से टैक्‍स पेयर्स को राहत देने के साथ ही इनकम टैक्‍स स्‍लैब में भी बदलाव क‍िया जाएगा. इस बार आयकर छूट की सीमा को ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये क‍िया जा सकता है.

Budget 2023 Expectations: सैलरीड क्‍लॉस के ल‍िए बड़ी खुशखबरी! सैलरीड क्‍लॉस के ल‍िए बड़ी खुशखबरी, आयकर छूट की सीमा में बदलाव कर सकती है सरकार

Budget 2023 Expectations Income Tax: नया साल शुरू होने के साथ ही आगामी बजट को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. इस बार बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलने की उम्‍मीद है. व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण की तरफ से इस बार 1 फरवरी 2023 को बजट पेश क‍िये जाने की उम्‍मीद है. इस बार के बजट से इनकम टैक्‍स पेयर्स (Income Tax Payers) को काफी उम्‍मीदें हैं. सैलरीड क्‍लॉस को उम्‍मीद है क‍ि मोदी सरकार की तरफ से टैक्‍स पेयर्स को राहत देने के साथ ही इनकम टैक्‍स स्‍लैब में भी बदलाव क‍िया जाएगा.

हाथ में खर्च करने के ल‍िए ज्‍यादा पैसा होंगे
आईएएनएस की र‍िपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा क‍िया गया है क‍ि इस बार आयकर छूट की सीमा को ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये क‍िया जा सकता है. यद‍ि सरकार की तरफ से यह कदम उठाया जाता है तो लोगों के हाथ में खर्च करने के ल‍िए ज्‍यादा पैसा होंगे. इससे आने वाले समय में खपत को बढ़ावा म‍िलेगा, ज‍िससे आर्थ‍िक हालात सुधरने की उम्‍मीद है. इस कदम से न‍िवेश को भी बढ़ावा म‍िलेगा.

सुपर सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए 5 लाख तक छूट
आपको बता दें फ‍िलहाल सरकार की तरफ से ढाई लाख रुपये तक की आय पर क‍िसी तरह का इनकम टैक्‍स नहीं देना होता. 60 साल से 80 साल तक की उम्र के सीन‍ियर स‍िटीजन को यह छूट तीन लाख रुपये की आयत तक म‍िलती है. वहीं, 80 साल से ऊपर वाले सुपर सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए छूट की सीमा 5 लाख रुपये है.

व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण की तरफ से 21 नवंबर को बजट पूर्व परामर्श की शुरुआत की गई थी. इस दौरान केंद्रीय व‍ित्‍त राज्‍य मंत्री भागवत कराड और शीर्ष अध‍िकार‍ियों ने भी इसमें ह‍िस्‍सा ल‍िया था. इस दौरान भी आयकर छूट की सीमा को बढ़ाने पर चर्चा हुई थी. इसके अलावा इस बार 80C के तहत म‍िलने वाली न‍िवेश की सीमा को भी बढ़ाया जा सकता है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news