India First Bullet Train: देश में समुद्र के नीचे चलेगी Bullet Train, जाने कहां से कहां तक होगा सफर
Advertisement
trendingNow1834328

India First Bullet Train: देश में समुद्र के नीचे चलेगी Bullet Train, जाने कहां से कहां तक होगा सफर

बुलेट ट्रेन (Bullet Train) के 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है, जो लगभग दो घंटे में मुंबई-अहमदाबाद (Mumbai Ahmedabad) के बीच 508 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

बुलेट ट्रेन से 2 घंटे में तय होगी मुंबई-अहमदाबाद की दूरी.

नई दिल्ली: भारत की पहली बुलेट ट्रेन ( India's First Bullet Train) अहमदाबाद और मुंबई के बीच दौड़ेगी. इस ट्रेन की खास बात है कि यह समुद्र के नीचे से भी गुजरेगी. इस प्रोजेक्ट के लिए कम से कम सात भारतीय कंपनियों ने प्री-बिडिंग स्टेज में महत्वाकांक्षी मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (एमएएचएसआर) कॉरिडोर के लिए समुद्र के नीचे सुरंग के निर्माण में रुचि दिखाई है. अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी.

  1. समुद्र के तल के नीचे विकसित होगा 1.8 KM हिस्सा
  2. सात भारतीय कंपनियों ने बोली में हिस्सा लिया
  3. 350 KM होगी बुलेट ट्रेन की रफ्तार

19 फरवरी तक बोली लगा सकती हैं कंपनियां

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉपोर्रेशन लिमिटेड (NHSRCL) के एक अधिकारी ने बताया, 'बुलेट ट्रेन समुद्र के नीचे ((Under Sea Bullet Train) सुरंग को बनाने के लिए सात भारतीय कंपनियों ने बोली में हिस्सा लिया है. अधिकारी ने कहा कि सुरंग के निर्माण के लिए निविदा मंगाई गई है और 19 फरवरी, 2021 तक बोलियां आमंत्रित की गई हैं.

ये भी पढ़ें- Bullet Train First Look: बुलेट ट्रेन का फर्स्ट लुक जारी, 350 KM/H होगी रफ्तार

लाइव टीवी

समुद्र के तल के नीचे विकसित होगा 1.8 KM हिस्सा

बुलेट ट्रेन परियोजना ((Bullet Train Project) में महाराष्ट्र में बीकेसी से कल्याण शिल्पाता तक 21 किमी लंबा अंडरग्राउंड कॉरिडोर होगा. अधिकारी ने कहा कि इस अंडरग्राउंड कॉरिडोर का लगभग 7 किमी हिस्सा ठाणे क्रीक के नीचे है. इसमें से 1.8 किमी लंबे खंड को समुद्र के तल के नीचे विकसित किया जाना है, जबकि बाकी हिस्से को क्रीक के दोनों ओर मैंग्रोव मार्शलैंड पर बनाया जाना है.

350 KM होगी बुलेट ट्रेन की रफ्तार

बुलेट ट्रेन के 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार (Bullet Train Speed)  से चलने की संभावना है, जो लगभग दो घंटे में 508 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. अभी मुंबई-अहमदाबाद के लिए ट्रेन को सात घंटे और विमान को लगभग एक घंटे का समय लगता है. 14 सितंबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 1.08 लाख करोड़ रुपये (17 बिलियन अमेरिकी डॉलर) की एचएसआर परियोजना की आधारशिला रखी थी.
(एजेंसी से इनपुट)

Trending news