Business: कोई भी बिजनेस तभी सक्सेसफुल होगा, जब उस बिजनेस के ग्राहक उस बिजनेस के साथ जुड़े रहेंगे. अगर बिजनेस के साथ ग्राहक ही नहीं है तो कोई भी बिजनेस ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाएगा. ऐसे में बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए और बिजनेक के ग्रोथ के लिए ग्राहक काफी जरूरी है.
Trending Photos
Business Idea: कमाई के लिहाज से लोग बिजनेस भी करते हैं. वहीं बिजनेस छोटे और बड़े हो सकते हैं. बिजनेस के जरिए लोग अपनी सर्विस या प्रोडक्ट को बेचते हैं और मुनाफा हासिल करते हैं. हालांकि अपने बिजनेस में लगातार मुनाफा कमाते रहना और बिजनेस को बढ़ाने के लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ती है. वहीं अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए काफी अहम बातों को ध्यान में भी रखना चाहिए.
बिजनेस ग्रोथ
कोई भी बिजनेस तभी सक्सेसफुल होगा, जब उस बिजनेस के ग्राहक उस बिजनेस के साथ जुड़े रहेंगे. अगर बिजनेस के साथ ग्राहक ही नहीं है तो कोई भी बिजनेस ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाएगा. ऐसे में बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए और बिजनेक के ग्रोथ के लिए ग्राहक काफी जरूरी है. नए ग्राहक और पुराने ग्राहक दोनों जरूरी है. ऐसे में इन दो काम पर हमेशा गौर करें.
नए ग्राहकों को आकर्षित करें
जब व्यवसाय बढ़ाने की बात आती है तो कारोबार तभी बढ़ाया जा सकता है जब नए ग्राहक करोबार के साथ जुड़ेंगे. इसके लिए अपने उत्पादों और सेवाओं को अधिक उपभोक्ताओं के लिए किफायती बनाकर अपना संभावित ग्राहक आधार बढ़ाते हैं. ऐसे में नए ग्राहक जोड़ने के लिए डिस्काउंट या कम प्राइज पर काम करने की शुरुआत करें. जब एक बार ग्राहक आधार बढ़ जाए तो मुनाफे के लिहाज से काम करें.
रिपीट कस्टमर
नए ग्राहकों को जोड़ने के साथ ही आपको अपने पुराने कस्टमर का भी ध्यान रखना होगा. इस बात पर गौर करें कि आपके रिपीट कस्टमर कितने हैं. आपको अपने पुराने और रिपीट कस्टमर पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्हें भी फायदा पहुंचाने के लिए काम करना होगा. बिजनेस में ग्रोथ के लिए जरूरी है कि आपके पुराने कस्टमर भी रेगुलर आपके प्रोडक्ट और सर्विस को लाभ उठाते रहे हैं क्योंकि ये कस्टमर दूसरों को भी आपके बिजनेस का रिफ्रेंस देने के लिए काफी कारगर साबित होते हैं.
जरूर पढ़ें:
सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर | NSE ने निवेशकों को चेताया, यहां निवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही निकाल लें पैसा |