Campa Cola Launch: मुकेश अंबानी की धमाकेदार एंट्री से छ‍िड़ा प्राइस वार, Campa Cola लॉन्च होते ही कोका कोला ने घटाए रेट
topStories1hindi1615121

Campa Cola Launch: मुकेश अंबानी की धमाकेदार एंट्री से छ‍िड़ा प्राइस वार, Campa Cola लॉन्च होते ही कोका कोला ने घटाए रेट

Reliance Retail: कंपनी की तरफ से होली के ठीक बाद रिलायंस ने 70 के दशक में कोल्‍ड ड्र‍िंक के फेमस ब्रांड कैंपा कोला के तीन फ्लेवर लॉन्च करने का ऐलान कर द‍िया. इसके बाद अब मार्केट में प्राइस वार छिड़ गया है. 

Campa Cola Launch: मुकेश अंबानी की धमाकेदार एंट्री से छ‍िड़ा प्राइस वार, Campa Cola लॉन्च होते ही कोका कोला ने घटाए रेट

Campa Cola Challenge: एशिया के सबसे अमीर शख्‍स और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd.) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का काम करने का तरीका एकदम अलग है. वह ज‍िस भी कारोबार में उतरते हैं उसमें इस कदम प्राइस वार शुरू हो जाता है क‍ि दूसरी कंपन‍ियों को भी दाम में कटौती करनी पड़ती है. र‍िलायंस ज‍ियो (Reliance Jio) की जब शुरुआत हुई थी तो भी आपको याद होगा क‍ि टेलीकॉम कंपन‍ियों में क‍िस तरह प्राइसवार छ‍िड़ गया था. शुरुआती चरण में ज‍ियो की फ्री म‍िलने वाली सर्व‍िस ने लोगों को इसका दीवाना बना द‍िया था. प‍िछले द‍िनों मुकेश अंबानी ने अपने कारोबार का व‍िस्‍तार करते हुए कैंपा कोला का अध‍िग्रहण क‍िया था.


लाइव टीवी

Trending news