Trending Photos
नई दिल्ली: Covid Guidelines: सरकारी कर्मचारियों के लिए काम की खबर है. कोविड महामारी के दौरान लंबे समय से सरकारी कर्मचारियों को दी जा रही सभी सहूलियतों को अब खत्म कर दिया गया है. ये सभी रियायतें 8 नवंबर 2021 से खत्म हो गई हैं. यानी अब पहले की तरह सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर में पूरे समय की उपस्थिति दर्ज करानी होगी. उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बायोमेट्रिक्स सिस्टम (Biometric Attendance) कल यानी सोमवार से फिर से लागू कर दिया गया है.
बायोमेट्रिक्स सिस्टम (Biometric Attendance) को लेकर सभी केंद्रीय कार्यालयों में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. भारत सरकार में डिप्टी सेक्रेटरी उमेश कुमार भाटिया के अनुसार, 'कोरोना महामारी को देखते हुए दफ्तरों में कम संख्या में कर्मचारियों को बुलाने और काम के घंटे कम करने जैसी रियायतें पहले ही खत्म कर दी गई थीं. अब 8 नवंबर से हर कर्मचारी को बॉयोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करानी होगी.'
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! इस दिन आएंगे किसानों के खाते में 4000 रुपये, यहां देखें अपनी किस्त का स्टेटस
ये भी पढ़ें- अगर खो जाए ट्रेन की टिकट! तो कैसे करेंगे यात्रा? जानिए ऐसे में आपको क्या करना चाहिए
केंद्रीय कैबिनेट (union cabinet) की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ाने के साथ जुलाई का बोनस भी दिया गया है. जुलाई से दिसंबर तक के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. यानी अब केंद्रीय कर्मचारियों के मूल वेतन में डीए बढ़कर 31 फीसदी हो गया है. बढ़ा हुआ भत्ता 1 जुलाई, 2021 से लागू होगा.