IRCTC: अब नहीं छूटेगी आपकी ट्रेन! बुक टिकट में बदल सकते हैं Boarding Station, देखिए आसान तरीका
Advertisement
trendingNow1952034

IRCTC: अब नहीं छूटेगी आपकी ट्रेन! बुक टिकट में बदल सकते हैं Boarding Station, देखिए आसान तरीका

Indian Railways: कभी कभी ट्रेन का टिकट बुक होने के बाद बोर्डिंग स्टेशन बदलने की जरूरत महसूस होती है. क्योंकि कई बार बोर्डिंग स्टेशन यानी जहां से आपको ट्रेन पकड़नी है, आपकी पहुंच से काफी दूर होता है और ट्रेन छूटने का डर भी रहता है. लेकिन IRCTC की ये सुविधा आपकी मुश्किल को आसान कर देगी. 

IRCTC: अब नहीं छूटेगी आपकी ट्रेन! बुक टिकट में बदल सकते हैं Boarding Station, देखिए आसान तरीका

नई दिल्ली: Indian Railways: रेल यात्रियों के सामने कभी कभी ऐसी इमरजेंसी भी आती है, जब वो उन्हें मूल रेलवे स्टेशन की बजाय किसी दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी पड़ती है. लेकिन क्या आपको पता है कि  बोर्डिंग स्टेशन बदलने के लिए आपको अपने टिकट में बाकायदा बदलाव करवाना पड़ता है, नहीं तो आप पर पेनल्टी लग सकती है. 

  1. ऑनलाइन टिकट में बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं 
  2. IRCTC यात्रियों को बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा देता है
  3. बोर्डिंग स्टेशन को सिर्फ एक बार ही बदला जा सकता है 

बुक टिकट में बदल सकते हैं बोर्डिंग स्टेशन

कई बार अचानक ही बोर्डिंग स्टेशन बदलने की जरूरत पड़ जाती है. जैसे- बोर्डिंग स्टेशन का यात्री की पहुंच से काफी दूर होने की वजह से ट्रेन के छूटने का डर भी रहता है. इसलिए अगर ट्रेन, यात्री की पहुंच के करीब स्टेशन पर रुककर जाती है तो यात्री अपना बोर्डिंग स्टेशन रिवाइज कर सकता है. IRCTC यात्रियों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा देता है. IRCTC की ये सुविधा उन सभी यात्रियों के लिए है जिन्होंने ट्रेन टिकट की बुकिंग ऑनलाइन की है, न कि ट्रैवल एजेंट्स के जरिए और न पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के जरिए. इसके अलावा बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव VIKALP ऑप्शन के PNRs में नहीं किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- EPFO Fund Transfer: नौकरी बदलने वालों के लिए जरूरी खबर! PF खाते में अब खुद अपडेट कर सकेंगे ये जानकारी

ट्रेन छूटने के 24 घंटे के अंदर करना होगा बदलाव  

जो भी यात्री अपने बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव करना चाहते हैं उन्हें ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले ऑनलाइन बदलाव करना होगा. लेकिन मुसाफिरों को IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक यात्री अगर एक बार अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल देता है तो वो ओरिजिनल बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन नहीं पकड़ सकता है. याद रखे कि अगर यात्री बोर्डिंग स्टेशन में बिना बदलाव किए दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़ता है तो उसे पेनल्टी के साथ साथ बोर्डिंग प्वाइंट और रिवाइज्ड बोर्डिंग प्वाइंट के बीच किराए का अंतर भी देना होगा. IRCTC के नियमों के मुताबिक- बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव सिर्फ एक बार किया जा सकता है, इसलिए जब भी बदलाव करें पूरी तरह से आश्वस्त रहे. 

तो चलिए अब आपको बताते हैं कि IRCTC से बुक किए गए ऑनलाइन टिकट में कैसे आप बोर्डिंग स्टेशन को बदल सकते हैं. 

ये है बोर्डिंग स्टेशन बदलने का आसान तरीका

1. सबसे पहले आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाना है. 
2. लॉग-इन और पासवर्ड डालिए और फिर  ‘Booking Ticket History’ में जाइए
3. अपनी ट्रेन को सेलेक्ट करिए और 'change boarding point' पर जाइए. 
4. एक नया पेज खुलेगा, ड्रॉप डाउन में उस ट्रेन के लिए नया बोर्डिंग स्टेशन चुनिए
5. नया स्टेशन चुनने के बाद सिस्टम कंफर्मेशन मांगेगा. OK पर क्लिक कर दीजिए
6. बोर्डिंग स्टेशन बदलने का एक SMS आपको मोबाइल पर आएगा

ये भी पढ़ें- Income Tax: क्या आपने भी कर दी है ये गलती? आपको भी आ सकता है इनकम टैक्स का नोटिस

LIVE TV

Trending news