Coal Supply: चुनाव से पहले ही राजस्थान को झटका! क्या पैदा हो सकता है बिजली संकट?
Advertisement
trendingNow11916275

Coal Supply: चुनाव से पहले ही राजस्थान को झटका! क्या पैदा हो सकता है बिजली संकट?

Rajasthan में कोयले को लेकर संकट देखने को मिल रहा है और कोयला आपूर्ति को लेकर राजस्थान को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आने वाले दिनों में राजस्थान में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. आइए जाते हैं राजस्थान में क्या समस्या सामने आई है...

Coal Supply: चुनाव से पहले ही राजस्थान को झटका! क्या पैदा हो सकता है बिजली संकट?

Coal Price: राजस्थान में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हालांकि चुनाव से पहले ही राजस्थान को झटका लगा है. दरअसल, कोयले की आपूर्ति को लेकर राजस्थान को बिजली को लेकर आने वाले दिनों में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है. छत्तीसगढ़ के परसा पूर्व और कांटा बासन ब्लॉक में उत्पादन रुकने से चुनावी राज्य राजस्थान में कोयले की आपूर्ति प्रभावित हुई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अगले महीने है चुनाव

अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस शासित दोनों राज्यों छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के बीच इस मुद्दे पर पिछले दिनों कई बैठकें हुई हैं. परसा पूर्व और कांटा बासन ब्लॉक छत्तीसगढ़ में स्थित है, जहां अगले महीने चुनाव होने हैं. छत्तीसगढ़ में 1.5 करोड़ टन सालाना क्षमता की कोयला खदान का स्वामित्व राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के पास है.

पेड़ों की कटाई 

अधिकारी ने बताया, ‘‘पर्यावरण मंत्रालय ने पिछले साल फरवरी में चरण-दो के परिचालन के लिए 1,898.32 हेक्टेयर के गैर-वानिकी उपयोग की मंजूरी दी थी. वित्त वर्ष 2023-24 तक खनन कार्यों को जारी रखने के लिए 141 हेक्टेयर वन भूमि को सौंपने और पेड़ों की कटाई की जरूरत है.’’ अधिकारी ने कहा कि 141 हेक्टेयर वन भूमि में से 43.63 हेक्टेयर पर पेड़ों की कटाई का काम पूरा हो चुका है और लगभग 91.21 हेक्टेयर वन भूमि को कोयला उत्पादन जारी रखने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के जरिए सौंपा जाना बाकी है.

नतीजा नहीं

अधिकारी ने कहा कि यदि पेड़ों की कटाई तुरंत नहीं की गई, तो वित्त वर्ष 2023-24 में लगभग 90 लाख टन कोयला उत्पादन का नुकसान हो सकता है. अधिकारी ने कहा, ‘‘राजस्थान सरकार और केंद्र के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार से इस बारे में कई बार अनुरोध किया गया है, लेकिन उसका वांछित नतीजा नहीं मिला है.’’

कोयला उत्पादन बंद

वहीं कोयला उत्पादन बंद हो गया है, इसलिए राजस्थान को कोयले की आपूर्ति बनाए रखना मुश्किल हो रहा है. हालांकि, केंद्र ने एक विशेष उपाय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. के जरिये अतिरिक्त कोयला आवंटित किया है. अधिकारी ने बताया कि इस कोयले को कोल इंडिया की इकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) और अन्य दूरदराज के स्थानों से लाना पड़ रहा है जिससे राजस्थान के लिए लागत ऊंची बैठ रही है. (इनपुट: भाषा)

Trending news