LPG Price Today: अगस्त महीने के पहले दिन बड़ी खुशखबरी, LPG के दाम में हुई इतनी कटौती; जानें नए रेट्स
Advertisement

LPG Price Today: अगस्त महीने के पहले दिन बड़ी खुशखबरी, LPG के दाम में हुई इतनी कटौती; जानें नए रेट्स

Commercial Cylinder Rate Today: कॉमर्शियल सिलेंडर से जुड़ी राहत की खबर है. 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमत में 36 रुपये की कमी की गई है. यह कीमत आज (1 अगस्त) से लागू हो गई है.

कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती.

Commercial Cylinder Price Today: कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है. महंगाई के बीच आम लोगों के लिए ये राहत की खबर है. आज (1 अगस्त) से कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम में 36 रुपये की कमी की गई है. अगस्त महीने के पहले दिन लोगों को खुशखबरी मिली है. बता दें कि आज से 19kg का कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2012.50 रुपये की जगह 1976.50 रुपये में मिलेगा. वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 2132.00 रुपये के बजाय 2095.50 रुपये हो गई है. जबकि मुंबई में 19kg का कॉमर्शियल सिलेंडर खरीदने के लिए अब 1936.50 रुपये चुकाने होंगे और चेन्नई में इसकी कीमत 2141 रुपये हो गई है.

घरेलू सिलेंडर के दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव

हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में घरेलू LPG सिलेंडर खरीदने पर आपको 1053 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा कोलकाता में घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 1079 रुपये है. वहीं मुंबई में इसके लिए 1052 तो चेन्नई में 1068 रुपये चुकाने होंगे.

जुलाई में भी कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में हुई थी कटौती

गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई महीने में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपये की कटौती की गई थी. तब दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 2012.50 रुपये, मुंबई में 1,972.50 रुपये, कोलकाता में 2,132 रुपये और चेन्नई में 2,177.50 रुपये हो गई थी.

घरेलू रसोई गैस के दाम

वहीं, घरेलू रसोई गैस के दाम में 6 जुलाई को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जा की कीमतें ऊंचाई पर पहुंचने के बीच यह मई से एलपीजी कीमतों में तीसरी वृद्धि थी. इसके बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,053 रुपये हो गई जो पहले 1,003 रुपये थी. इससे पहले 7 मई को प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. उससे पहले 22 मार्च को भी प्रति सिलेंडर कीमतों में इतनी ही वृद्धि की गई थी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news