Trending Photos
नई दिल्ली: EPFO Covid19 advance: देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में लोगों की फिर से चिंता बढ़ गई है. अगर आप कहीं नौकरी करते हैं और आपको पीएफ अकाउंट है, तो ये खबर आपके लिए ही है. अब आप अपने पीएफ अकाउंट से दूसरी बार एडवांस निकाल सकते हैं. इम्प्लॉयज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने अपने मेंबर्स को इम्प्लॉयज प्रोविडेंट फंड (EPF) अकाउंट से दूसरी बार एडवांस निकालने की मंजूरी दे दी है.
अब PF अकाउंटहोल्डर्स 3 महीने की बेसिक सैलरी (बेसिक सैलरी+महंगाई भत्ता यानी DA) या उनके पीएफ अकाउंट में जमा राशि का 75 फीसदी तक की रकम (जो भी कम हो) निकाल सकते हैं. कोविड-19 महामारी के दौरान EPF मेम्बर खासकर उन लोगों के लिए जिनकी मंथली सैलरी 15,000 रुपये से कम है, बड़ी मदद मिली है.
ये भी पढ़ें: अडानी ग्रुप की कंपनी के शेयर में निवेश करने का शानदार मौका, जानें डिटेल्स
अगर EPFO अकाउंटहोल्डर एडवांस सुविधा का फायदा लेना चाहते हैं तो वो EPFO की वेबसाइट के जरिए क्लेम कर सकते हैं. इसके अलावा, उमंग ऐप के जरिए भी पीएफ खाते से एडवांस रकम के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
EPF Account से ऑनलाइन पैसे निकालने के लिए आपका एक एक्टिव यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होना चाहिए. इसके अलावा Aadhaar के साथ लिंक मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए. आधार (Aadhaar), PAN और अन्य बैंक डिटेल्स वेरिफाई होने चाहिए.
ये भी पढ़ें: 69 साल बाद टाटा की दोबारा होगी एयर इंडिया, आज प्रक्रिया हो सकती है पूरी
- EPFO की यूनिफाइड वेबसाइट https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface के मेंबर इंटरफेस पर लॉगइन करें.
- इसके बाद ऑनलाइन सर्विसेज ऑप्शन में जाकर क्लेम (फॉर्म-31,19,10C, 10D) पर क्लिक करें.
- अपने बैंक अकाउंट की आखिरी 4 अंक डालें और वेरिफाई करें.
- इसके बाद Proceed for Online Claim पर क्लिक करें.
- अब आउटब्रेक ऑफ पेंडेमिक (कोविड-19) को सलेक्ट करें और जितनी अमाउंट की जरूरत है, उसे डालें.
- बैंक अकाउंट की चेक की स्कैन कॉपी को अपलोड करें.
- Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें और ओटीपी को डालें.
- इसके बाद आपका क्लेम सबमिट हो जाएगा और 3 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में पैसा क्रेडिट कर दिया जाएगा.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें