Credit Card Limit: क्या आपके क्रेडिट कार्ड की अचानक घट गई है लिमिट? जानें बढ़वाने का तरीका
Advertisement

Credit Card Limit: क्या आपके क्रेडिट कार्ड की अचानक घट गई है लिमिट? जानें बढ़वाने का तरीका

बैंकों (Bank) कभी भी आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट (Credit Card Limit) घटा सकते हैं. इसका सीधा असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Coronavirus) के दौरान बहुत सारे लोगों के काम-धंधे छूट गए. ऊपर से बैंकों (Bank) ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट (Credit Card Limit) भी घटा दी. अधिकतर लोगों को पता भी नहीं चला कि उनकी खरीदारी की लिमिट अब कम हो चुकी है. इसके चलते उन्हें तमाम तरह की परेशानी भुगतनी पड़ी. 

  1. बैंक घटा-बढ़ा सकते हैं क्रेडिट लिमिट
  2. क्रेडिट स्कोर घटने से होती है दिक्कत
  3. नियमित रूप से चेक करें क्रेडिट रिपोर्ट

बैंक घटा-बढ़ा सकते हैं क्रेडिट लिमिट

नियमों के मुताबिक आपकी देनदारी, समय पर बिल पेमेंट और खरीदारी के तौर-तरीके के देखते हुए बैंक क्रेडिट लिमिट (Credit Card Limit)बढ़ा और घटा सकता है. वैसे तो इसके कई नियम है लेकिन आमतौर पर ऐसा वह तभी करता है. जब उसे कार्ड होल्डर के खर्च करने के तरीके से अहसास हो जाए कि क्लाइंट कभी भी डिफॉल्टर हो सकता है. इसके बाद बैंक अपने आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट घटा देता है. 

क्रेडिट स्कोर घटने से होती है दिक्कत

क्रेडिट लिमिट (Credit Card Limit) घटने से कई दिक्कतें पैदा होती हैं. इससे आपकी खरीदारी और क्रेडिट स्कोर घट जाता है. क्रेडिट स्कोर (Credit Score) घटने से उसे लोन आदि लेने में दिक्कत आती है. ऐसे में जब उसे पैसे की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. तब बैंक उसे लोन देने से इनकार कर सकते हैं. ऐसा करने से बैंकों (Bank) को रोकना भी आसान नहीं है. इसकी वजह ये है कि क्रेडिट कार्ड देते वक्त वे कार्ड होल्डर से फार्म भरवाते हैं. जिसमें इस प्रकार की शर्तें लिखी हुई होती हैं. अमूमन लोग इन शर्तों को पढ़ते नहीं हैं और साइन कर देते हैं. जिसका फायदा बैंक उठाते हैं. 

नियमित रूप से चेक करें क्रेडिट रिपोर्ट

आपके क्रेडिट लिमिट (Credit Card Limit) में कोई कमी तो नहीं हुई है. इसे नियमित रूप से चेक करना बहुत जरूरी है.  इसके लिए आपको क्रेडिट रिपोर्ट और क्रेडिट स्कोर को चेक करते रहना चाहिए. नियमों के मुताबिक साल में कम से कम एक बार ग्राहक को उसकी क्रेडिट रिपोर्ट देने का नियम है. कई बैंक (Bank) यह सुविधा फ्री में भी देते हैं. आप इसे ऑनलाइन भी देख सकते हैं. इस रिपोर्ट से आपको यह भी पता चल जाता है कि कोई व्यक्ति साइबर फ्रॉड करके आपके क्रेडिट कार्ड से किसी दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर तो नहीं कर रहा. अगर ऐसा कोई कर रहा हो तो आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) पर असर पड़ सकता है. 

लिमिट घटने से बचाने को करें ये उपाय

अगर आपको क्रेडिट लिमिट (Credit Card Limit) घटने से बचाना है तो सबसे पहले फिजूलखर्ची पर रोक लगानी होगी. इस खराब आदत की वजह से लोग समय से क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान नहीं कर पाते. जिसका असर उनकी क्रेडिट लिमिट और क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है. अगर आपके साथ ये दिक्कत है तो किसी काउंसलर की मदद लेकर इसे दूर कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Credit Card Rewards से शख्स ने कमा डाले 2 करोड़ 17 लाख रुपये, इस ट्रिक को करता था इस्तेमाल

दूसरी बात, कोई भी खर्च अपने बजट के हिसाब से ही करें. कहीं ऐसा न हों कि आप अपनी हैसियत से बड़ी कोई चीज खरीद लें और फिर बाद में उसके भुगतान को लेकर परेशान रहें. इसके अलावा कार्ड को हमेशा इस्तेमाल में रखें और उसे बंद न करें. इन उपायों के करने से आपको क्रेडिट कार्ड की लिमिट कभी कम नहीं होगी और आपका क्रेडिट कार्ड स्कोर भी ऊपर बना रहेगा. 

LIVE TV

Trending news