कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, DA में 3 से 12% की बढ़ोतरी; सरकार ने किया ऐलान
Advertisement
trendingNow11053729

कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, DA में 3 से 12% की बढ़ोतरी; सरकार ने किया ऐलान

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. सरकार ने कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. ये बढ़ोतरी उनके महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) में इजाफे के रूप में होगी.

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली. अगले साल की शुरूआत में उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले यूपी के सरकारी कर्मचारियों को सरकार न्यू ईयर गिफ्ट देने वाली है. प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. ये बढ़ोतरी उनके महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance, DA) में इजाफे के रूप में होगी. सरकार ने कर्मचारियों के DA में 3 फीसद से 12 फीसद की बंपर बढ़ोतरी की है.

  1. यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले किया ऐलान
  2. सरकारी कर्मचारियों के DA में होगा इजाफा
  3. DA में 3 से 12% की बंपर बढ़ोतरी

28 से 31% बढ़ा DA

जानकारी के अनुसार, अपर मुख्‍य सचिव एस राधा चौहान के आदेश के मुताबिक 5वें वेतन आयोग वाले कर्मचारी के DA को 1 जुलाई 2021 से मौजूदा 356% से बढ़ाकर 368% कर दिया गया है. वहीं छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों का DA 189% से बढ़ाकर 196% किया जा रहा है. इसके अलावा प्रदेश में तैनात अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को 1 जुलाई 2021 से DA का भुगतान अब 28 की जगह 31 फीसद की दर से होगा.

ये भी पढ़ें: 31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, वरना 7 लाख रुपये का होगा नुकसान

इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

1 जनवरी 2006 पुनरीक्षित वेतनमान पाने वाले अधिकारियों- कर्मचारियों को 1 जुलाई 2021 से मूल वेतन का 189 प्रतिशत DA मिलेगा. ये अधिकारी-कर्मचारी वे हैं, जिन्होंने वेतन समिति के प्रथम प्रतिवेदन की संस्तुतियों पर लिए गए फैसले के मुताबिक एक जनवरी 2016 से पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स का चयन नहीं किया है या जिनका वेतनमान पहली जनवरी 2016 से पुनरीक्षित नहीं हुआ है. 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक की अवधि में डीए की दर मूल वेतन का 164 फीसदी रहेगी.

PF अकाउंट में जमा होगा एरियर

अपर मुख्‍य सचिव एस राधा चौहान के आदेश के मुताबिक DA का 5 महीने का एरियर PF अकाउंट में जमा होगा. यानी 1 जुलाई से 1 दिसंबर तक का एरियर PF अकाउंट में जाएगा. इसके बाद का पेमेंट दिसंबर की सैलरी में होगा. यही नहीं एरियर की रकम 31 दिसंबर 2022 तक PF खाते में ही जमा रहेगी. आदेश के मुताबिक, जो लोग यह शासनादेश आने से पहले रिटायर हो गए हैं या 6 महीने में होने वाले हैं, उन्‍हें DA के एरियर की रकम कैश मिलेगी.

ये भी पढ़ें: नए साल से बदल जाएगा पेमेंट का तरीका, क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स जरूर करें ये काम

नवंबर महीने में दिया था आदेश

गौरतलब है कि नवंबर महीने में प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को 28 फीसदी की बढ़ी दर से डीए देने का आदेश जारी किया था. इस आदेश में कहा गया था कि एक जनवरी 2016 से पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स पाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पहली जुलाई 2021 से मूल वेतन का 28 फीसदी डीए दिया जाएगा. जबकि एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक की अवधि में महंगाई भत्ते की दर मूल वेतन का 17 फीसदी रहेगी.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news