दिल्ली के बजट में खर्च की योजना, गैर-योजना वर्गीकरण की परंपरा खत्म होगी
Advertisement

दिल्ली के बजट में खर्च की योजना, गैर-योजना वर्गीकरण की परंपरा खत्म होगी

दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2017-18 के बजट में खर्च के योजना और गैर-योजना व्यय वर्गीकरण को खत्म करने का फैसला किया है। अब इसका स्थान ‘पूंजी एवं राजस्व’ वर्गीकरण लेगा।

फाइल फोटो

 नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2017-18 के बजट में खर्च के योजना और गैर-योजना व्यय वर्गीकरण को खत्म करने का फैसला किया है। अब इसका स्थान ‘पूंजी एवं राजस्व’ वर्गीकरण लेगा।

दिल्ली सरकार द्वारा बजट को मार्च के पहले हफ्ते में विधानसभा के पटल पर रखे जाने की संभावना है। सरकार ने यह निर्णय केंद्र सरकार द्वारा आम बजट में भी ऐसा ही प्रावधान किए जाने को ध्यान में रखते हुए उठाया है।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली सरकार के अगले बजट मे केवल पूंजी और राजस्व आवंटन होंगे। अब वहां कोई योजना और गैर-योजना व्यय की श्रेणी नहीं होंगी।’

 

Trending news